नई दिल्ली: आज के दौर में जब भी इंसान को किसी सवाल के त्वरित जवाब की जरूरत होती है तो वो सबसे पहले Google पर सर्च करता है लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर एक महिला की तस्वीर वायरल हो रही है जो ज्ञान के मामले में Google को भी टक्कर देती हैं. सोशल मीडिया पर 65 वर्षीय ये महिला गूगल दादी के रूप में ट्रेंड हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

65 वर्षीय महिला के ज्ञान को लोग कर रहे सलाम


गौरतलब है कि हरियाणा के करनाल का छोटा बच्चा कौटिल्य अल्फाबेट्स और काउंटिंग पढ़ने की उम्र में न जानें कितने विषयों से जुड़े सवालों का जवाब चुटकी में दे देता है. कुछ समय पहले वो खूब चर्चाओं में था. उसने अपने इस टैलेंट से दुनिया को दंग कर दिया था लेकिन अब हम आपको बताते हैं एक ऐसी दादी के बारे में जो 'गूगल दादी' के नाम से जानी जाती हैं. गूगल दादी भी हर सवाल का जवाब चुटकी में दे देती हैं. उनकी प्रतिभा को देखकर बड़े बड़े विद्वान लोग भी उन्हें सलाम कर रहे हैं. 


कौन हैं Google Dadi


आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर चर्चाओं का केंद्र बनीं गूगल दादी का असली नाम सीतापति पटेल है और वह करीब 65 साल की हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक गूगल दादी यानी सीतापति पटेल यूपी के मिर्जापुर जिले की रहने वाली हैं. उनका दिमाग नौजवानों से भी तेज है. चौंकाने वाली बात ये है कि 65 साल की उम्र तक आते आते लोगों की याद्दाश्त कमजोर होने लगती है लेकिन उन पर उम्र का कोई असर नहीं पड़ा. 


ये भी पढ़ें- IPL ने खोले किस्मत के ताले, टेंपो ड्राइवर का बेटा बना करोड़पति


20-25 साल की उम्र के व्यक्ति से भी तेज है दिमाग


उल्लेखनीय है कि गूगल दादी अर्थात सीतापति पटेल का दिमाग उनका इतना साथ देता है कि उनका मुकाबला गांव के नौजवान भी नहीं कर पाते. उनके तेज दिमाग की बराबरी बड़ी बड़ी कोचिंग में पढ़ाई करने वाले 20- 25 साल के युवा छात्र भी नहीं कर पाते. बताया जाता है कि उनको अधिकारी से लेकर विधायक और थाने से लेकर सैकड़ों तरह के जरूरी हेल्प लाइन नंबर जुबानी याद हैं. सीतापति की प्रतिभा उन्हें देशभर में फेमस कर चुकी है. 


पीएम मोदी भी कर चुके हैं सीतापति पटेल की सराहना


सोशल मीडिया के माध्यम से सीतापति पटेल अब देश भर  में लोकप्रिय हो गई हैं. उन्होंने कई चुनौतियों का सामना भी किया है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक गूगल दादी की सराहना कर चुके हैं. गूगल दादी ने स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए एक गीत भी लिखा है. इसके लिए पीएम मोदी ने भी उनकी तारीफ की थी. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.