कौन हैं मथिरा मोहम्मद? मिनाहिल मलिक और इम्शा रहमान के बाद पाकिस्तानी TV होस्ट हुईं MMS लीक का शिकार
Pakistani TV host Mathira Mohammad News: मिनाहिल मलिक और इम्शा रहमान के बाद मोहम्मद लीक वीडियो के विवाद में फंसने वाली न्यू पब्लिक फिगर हैं.
Who is Mathira Mohammad: इन दिनों फेमस व पब्लिक फिगर्स को निशाना बनाकर उनके वीडियो लीक किए जा रहे हैं. पाकिस्तान में अब ये एक चलन हो चला है. पहले दो फेमस इंफ्लूएंसर और अब पाकिस्तानी टेलीविजन होस्ट मथिरा मोहम्मद की अश्लील वीडियो बनाकर शेयर की जा रही है. ऐसे में वे इंटरनेट यूजर्स के निशाने पर हैं. लेकिन यहां निजता व डिजिटल के जमाने में डेटा सेफ्टी जैसी चिताएं भी बढ़ गई हैं.
यह एक महीने में इस तरह का तीसरा घोटाला है, जिसकी शुरुआत इंफ्लूएंसर मिनाहिल मलिक से हुई, उसके बाद इम्शा रहमान, जिनके वीडियो तेजी से ऑनलाइन दुनिया में वायरल हो गया. रहमान ने अपने वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स से मिल रहे हेट कमेंट्स के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को बंद कर दिया.
अब, मोहम्मद विवाद के केंद्र में हैं. उनके साथ अश्लील वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं. हालांकि वीडियो क्या सच है या फेक तरीके से बनाई है, इसको लेकर प्रामाणिकता अभी भी अपुष्ट है. वहीं, उन्होंने वीडियो का जोरदार खंडन किया है और आलोचकों पर मनगढ़ंत सामग्री के साथ उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है.
मथिरा मोहम्मद कौन हैं?
पाकिस्तानी-जिम्बाब्वे की मॉडल और अभिनेत्री, मोहम्मद ने यंग मलंग जैसी कुछ फिल्मों में काम किया है. जिम्बाब्वे में राजनीतिक उथल-पुथल के कारण उन्हें पाकिस्तान जाना पड़ा. उन्होंने नचदी कमाल और जादूगर के साथ पाकिस्तान में अपना म्यूजिक वीडियो डेब्यू किया, एक फैशन पत्रिका के कवर पर दिखाई दीं और 2011 में पाकिस्तान के वाइब टीवी पर लव इंडिकेटर शो की मेजबानी की.
उन्होंने 2013 में लक्क च करंट से बॉलीवुड में डेब्यू किया और मस्ती में डूबी रात है, सिर्फ तुम ही तो हो और नागिन में जैसे फिल्मों में भी अभिनय किया. 2012 में, मथिरा ने गायक फर्रान जे मिर्जा से शादी की और 2018 में दोनों अलग हो गए. उनके बेटे आहिल का जन्म 2014 में हुआ.
और भी प्राइवेट वीडियो लीक हुए
हाल ही में टिकटॉक स्टार इम्शा रहमान पर भी इसी तरह के आरोप लगे थे, जब उनका एक निजी वीडियो वायरल हुआ था. इस पर इतनी तीखी प्रतिक्रिया हुई कि रहमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को बंद कर दिया और कहा कि यह 'बहुत ज़्यादा है जिसे संभाला नहीं जा सकता.' यानी वह यूजर्स से कह रही थीं कि उनके कमेंट इतने खराब और ज्यादा हैं कि वे और नहीं देख सकतीं.
रहमान से पहले, इंफ्लूएंसर मिनाहिल मलिक भी इसी तरह के घोटाले में फंसी थीं. मलिक ने दावा किया कि उनका जो वीडियो वायरल किया जा रहा है वह 'नकली' है. उन्होंने संघीय जांच एजेंसी (FIA) में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई. रहमान की तरह, उन्होंने भी इस विवाद से निपटने के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना ली.
ये भी पढ़ें- Viral MMS Video Minahil Malik: मिनाहिल मलिक फिर से चर्चा में, पूरा एमएमएस वीडियो हो चुका है वायरल, जानिए पूरा मामला
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.