जीएस वाले खान सर की किस बात पर बरपा है सोशल मीडिया पर हंगामा
यूट्यूब पर फेमस जीएस वाले खान सर को आजकल सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. जानिए क्या है पूरा मामला और क्यों परपा है हंगामा.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया का दौर ऐसा है कि पलक झपकते ही आदमी लोकप्रियता के मामले में अर्श से फर्श पर और फर्श से अर्श पर पहुंच जाता है. गड़े मुर्दे उखाड़ना सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों का फेवरेट काम है. ऐसा करते हुए लोग बाल की खाल निकालने से भी बाज नहीं आते हैं. ऐसा ही कुछ पटना में जीएस पढ़ाने वाले खान सर के साथ भी हुआ है.
खान सर बड़े ही मजाकिया अंदाज में जीएस पढ़ाते हैं. उनका अपना एक यू-ट्यूब चैनल है. Khan GS Research Centre नाम के उनके यूट्यूब चैनल के 92 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. वो समसामयिक विषय पढ़ाते हुए अपने बिहारी अंदाज में स्पेशल कमेंट भी करते जाते हैं. ऐसा आम तौर पर
खान सर ने 24 अप्रैल को फ्रांस-पाकिस्तान के संबंधों पर एक वीडियो डाला था. इस वीडियो में उन्होंने एक जगह जिक्र किया कि पाकिस्तान में फ्रांस के राजदूत को वापस भेजने को लेकर व्यापक पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. बच्चे भी इन विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं.
धर्म विशेष के लोगों पर की थी टिप्पणी
इस दौरान उन्होंने जो टिप्पणी की वही बवाल का कारण बन गई है. उन्होंने कहा, 'ई रैली में ये बेचारा बचवा है. इसको क्या पता कि राजदूत क्या चीज होता है, कोई पता नहीं है. लेकिन फ्रांस के राजदूत को बाहर ले जाएंगे. इनको कुछ पता नहीं है. बाबू लोग, तुम लोग पढ़ लो. अब्बा के कहने पर मत आओ. अब्बा तो पंचर साट( पचंर लगाना) ही रहे हैं. ऐसा ही तुम लोग भी करेगा तो बड़ा होकर तुम लोग भी पंचर साटेगा. तो पंचर मत साटो वरना तुमको तो पता ही है कि कुछ नहीं होगा तो चौराहा पर बैठकर मीट काटेगा तुम. बकलोल कहीं के. बताइए, ये उमर है बच्चों को यहां पर लाने का?'
इसके बाद खान सार भावनाओं में बह गए और एक धार्मिक संप्रदाय के खिलाफ टिप्पणी कर दी और कहा, लेकिन क्या ही कीजिएगा, 18-19 बच्चे पैदा होंगे तो किस काम में आएंगे? कोई बर्तन धोयेगा, कोई बकरी काटेगा, कोई पंचर बनाएगा.
खान सर के वीडियो की इस क्लिप ट्विटर पर वायरल हुई तो बवाल मच गया. एक धर्म विशेष के खिलाफ की गई टिप्पणी की वजह से #Reportonkhansir ट्रेंड करने लगा. कोई उन्हें संघी तो कुछ लोग इस्लामोफोबिक बताने लगे. दो गुटों में लोग बट गए जिसमें से एक उनके पक्ष में और दूसरा उनके विरोध में कमेंट्स करने लगा.
क्या है नाम अमित सिंह या फैजल खान?
बात यहां तक पहुंच गई कि लोग खान सर की कुंडली खंगालने में जुट गए. कुछ ने तो वो वीडियो क्लिप भी ढूंढ निकाली जिसमें वो ये कहते दिख रहे हैं कि लोग उन्हें अमित सिंह कहकर पुकारते हैं. ऐसे में #AmitSingh भी ट्रेंड करने लगा. इसके बाद कुछ और थ्योरी भी खान सर के नाम को लेकर सामने आ गईं जिसमें उनका गोरखपुर और इलाहाबाद कनेक्शन भी खंगाला गया और उनका नाम फैजल खान बता रहे हैं.
मामला हर पल नया मोड़ ले रहा है. खान सर ने इस बारे में अब तक कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया है ऐसे में हर कोई इस मामले पर उनके जवाब का इंतजार कर रहा है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.