नई दिल्ली: नींबू हमारे खाने में खट्टापन बढ़ाने का काम करता है. इसे खरीदना भी बेहद आसान होता है क्योंकि यह बेहद कम दाम में हमें कहीं भी मिल जाता है. बता दें कि हाल ही में एक नींबू लगभग एक लाख पांच हजार रुपये में बेचा गया है. हैरानी की बात ये हैं कि ये नींबू खाने लायक बिल्कुल भी नहीं था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संदूक में रखा हुआ थी नींबू 
ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ लोगों को उनके घर में सफाई के दौरान 19वीं सदी का एक संदूक मिला. ये लोग उस वक्त अपने चाचा की संपत्ति छांट रहे थे. उन्होंने  सोचा कि इस संदूक को बेचकर उन्हें इसकी अच्छी खासी कीमत मिल जाएगी, हालांकि जब वे इसे नीलामीकर्ता के पास ले गए तो संदूक की तस्वीर खींचते समय उन्हें इसके अंदर 2 इंच का एक सूखा और भूरा रंग का नींबू मिल गया. 'द सन' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यह नींबू 285 साल पुराना है.  


लाखों में बिका नींबू  
सूखे पड़े इस नींबू के छिलके पर खुदा हुआ कुछ लिखा था,' मिस्टर पी लू फ्रैंचिनी द्वारा 4 नवंबर 1739 को मिस ई बैक्सटर को दिया गया.' माना जा रहा है कि यह नींबू भारत से इंग्लैड लाया गया था. इसे प्रेम का प्रतीक भी माना जा रहा है. नीलामीकर्ता डेविड ब्रेटेल के मुताबिक उन्हें लगा कि ये नींबू सिर्फ 4-5 हजार के करीब ही बिकेगा, लेकिन बाद में इसकी कीमत करीब 1 लाख तक पहुंची. वहीं संदूक सिर्फ 3 हजार तक ही बिका. ब्रेटेल के मुताबिक नींबू की इतनी अधिक कीमत इसलिए मिल पाई क्योंकि, 'आप नीलामी में इस तरह की वस्तु फिर कभी नहीं देखेंगे. यह बिल्कुल अनोखा है.' 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.