इस्‍लामाबाद: अपने कारनामों के कारण चर्चा में रह चुके पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत हुसैन की मौत हो गई है. आमिर लियाकत हुसैन इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के टिकट पर चुनाव लड़कर संसद पहुंच चुके थे. आमिर लियाकत हुसैन की उम्र करीब 49 साल थी. पाकिस्तानी न्यूज चैनल जिओ न्‍यूज के मुताबिक आमिर अपने घर में अचेत अवस्था में पाए गए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिली जानकारी के मुताबिक लियाकत को बीती रात से ही बेचैनी महसूस हो रही थी. हालांकि उन्‍होंने अस्‍पताल जाने से मना कर दिया था. मौत को लेकर उनके कर्मचारी जावेद ने कहा कि सुबह आमिर हुसैन के कमरे से चिल्‍लाने की आवाजें आ रही थीं.


आमिर की मौत पर पुलिस का बयान


कर्मचारी जावेद के मुताबिक जब आमिर ने कोई जवाब नहीं दिया तो वह दरवाजा तोड़कर उनके कमरे में घुसा. जब तक कर्मचारी कमरे में पहुंचा आमिर की मौत हो चुकी थी. मौत के बाद शुरुआती जांच में आमिर लियाकत की मौत में कोई साजिश नहीं दिखाई दे रही है.


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उनकी मौत की खबर के बाद पाकिस्‍तान में जारी संसद के सत्र को निलंबित कर दिया गया. बता दें कि लियाकत मार्च 2018 में इमरान खान की पार्टी पीटीआई में शामिल हुए थे.


आमिर लियाकत ने पाकिस्‍तान के कराची से चुनाव में जीत हासिल की ती. वह टीवी पर शो भी होस्ट कर चुके हैं. पिछले दिनों आमिर लियाकत का न्‍यूड वीडियो भी सोशल मीडिया पर लीक हो गया था.


न्यूड वीडियो हुआ था लीक


इस वीडियो में आमिर का बेडरूम दिखाई दे रहा था. बेडरूम में वह आइस ड्रग्‍स लेते नजर आए थे. न्‍यूड वीडियो के लीक होने को लेकर उन्होंने पत्‍नी दानिया मलिक पर भड़ास निकाली थी. हालांकि बाद में आमिर ने इस वीडियो को फेक बताया था.


दानिया मलिक आमिर हुसैन की तीन शादी हो चुकी थी. तीसरी पत्‍नी दानिया मलिक उनसे उम्र में करीब आधी के बराबर है. आमिर की हरकतों से परेशान होकर दानिया मलिक ने हाल ही में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी.


ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें किस दिन होगी वोटिंग और कब आएगा नतीजा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.