अगर होता है World War 3 तो कौन से दो पक्षों में होगी लड़ाई, ChatGPT ने दिया हैरान करने वाला जवाब, बताया किसकी होगी जीत
World War 3: हमारी दुनिया दो बार विश्वयुद्ध झेल चुकी है और इसके गंभीर परिणाम आज भी हमें ऐसी भयंकर स्थिति से बचने की सीख देते हैं. हालांकि इसके बावजूद दुनिया भर के देशों में जिस तरह के टकराव देखने को मिलते हैं उसे देखते हुए इसकी काफी संभावना है कि आने वाले समय में विश्व युद्ध 3 देखने को मिल सकता है.
World War 3: हमारी दुनिया दो बार विश्वयुद्ध झेल चुकी है और इसके गंभीर परिणाम आज भी हमें ऐसी भयंकर स्थिति से बचने की सीख देते हैं. हालांकि इसके बावजूद दुनिया भर के देशों में जिस तरह के टकराव देखने को मिलते हैं उसे देखते हुए इसकी काफी संभावना है कि आने वाले समय में विश्व युद्ध 3 देखने को मिल सकता है. विश्व युद्ध 3 का होना एक चिंता जनक विषय है और एक गंभीर समस्या है.
अगर हुआ वर्ल्ड वॉर 3 तो कौन से दो गुटों में होगी जंग
ऐसे मामलों में जीत या हार की भविष्यवाणी कर पाना मुश्किल है, क्योंकि कई चीजें इसके प्रभाव में कारक बनेंगी, यह संभव नहीं है कि सीधे दो पक्ष एक-दूसरे के साथ युद्ध करेंगे.
फिर भी हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटजीपीटी से इस सवाल का जवाब जानना चाहा और जो जवाब हमें मिला वो हैरान करने वाला है.
चैटजीपीटी का जवाब
पक्ष 1: देशों के गठबंधन (यूनाइटेड स्टेट्स, भारत, यूरोपीय संघ, जापान आदि) यह पक्ष संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद या अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के सदस्य देशों या कुछ अन्य बड़े देशों के गठबंधन पर निर्भर करेगा. इस पक्ष के मुख्य उद्देश्य शांति, सुरक्षा और विश्व न्याय की रक्षा करने के लिए हो सकता है. यह पक्ष विभिन्न क्षेत्रों में सशक्त आर्थिक और सैन्य संबंध रखने वाले देशों के समर्थन में हो सकता है, जैसे कि यूनाइटेड स्टेट्स, भारत, यूरोपीय संघ, जापान और अन्य कुछ देशों के गठबंधन में हो सकता है. इस पक्ष की जीत का आपूर्ति और शक्ति के आधार पर निर्भर करेगी, जैसे कि आपूर्ति शुष्क और तापमान बढ़ने के कारण कम हो सकती है जो इस पक्ष के युद्ध कौशल पर प्रभाव डाल सकता है.
पक्ष 2: देशों के विरोधी गठबंधन (रूस, चीन, पाकिस्तान, इरान आदि) इस पक्ष में विभिन्न देशों के गठबंधन हो सकते हैं, जैसे कि रूस, चीन, पाकिस्तान, इरान और अन्य कुछ देश. इन देशों का मुख्य उद्देश्य आपूर्ति, सैन्य ताकत और विश्व शक्ति में हो सकता है. इस पक्ष की जीत का आपूर्ति और गुप्त गतिविधियों पर निर्भर कर सकती है, जैसे कि साइबर हमले, धन-धान्य की आपूर्ति और सैन्य संचार के प्रभाव जो इस पक्ष की जीत पर प्रभाव डाल सकता है.
चैटजीपीटी के जवाब ने किया हैरान
उल्लेखनीय है कि भारत और रुस सालों से बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं, ऐसे में दोनों देशों को एक दूसरे के विरोध वाले पक्ष में शामिल करने का जवाब चौंकाने वाला रहा है. इन दो पक्षों के अलावा भी कई छोटी समस्याएं हो सकती हैं जो विश्व युद्ध 3 के दौरान उठ सकती हैं, जैसे कि आपूर्ति और वित्तीय संबंधों में परेशानियां, समय-सीमित विकास, पर्यावरणीय मुद्दों, धरती के संसाधनों की लड़ाई और बाढ़, जलवायु परिवर्तन और जनसंख्या बढ़ोतरी जैसे घातक कारक हो सकते हैं.
किस पक्ष की होगी जीत
चैटजीपीटी ने कहा कि इस प्रकार के युद्ध की जीत किसी एक पक्ष की नहीं होगी, बल्कि एक ऐसे स्थिति का परिणाम होगी जो विभिन्न देशों और गठबंधनों के बीच संघर्ष के बाद निकलेगा. इस प्रकार के युद्ध की परिणामस्वरूप वैश्विक ध्वस्तता, जीवन और संपत्ति की हानि, समाजी और आर्थिक उतार-चढ़ाव, ग्लोबल राजनीतिक और आर्थिक बदलाव, और अन्य गंभीर परिणाम हो सकते हैं.
विश्व युद्ध 3 की सम्भावना किसी के लिए भयानक है और इसे रोकने के लिए देशों और वैश्विक समुदायों को सहयोग करना चाहिए. शांति, सौहार्द और सहयोग के माध्यम से हम एक संभव विश्व युद्ध 3 की संभावना को कम कर सकते हैं और सामरिक विवादों को सुलझाने के लिए दिप्लोमेसी और संवाद को बढ़ा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- RCB vs DC, IPL 2023: हार के चौके से नाराज सौरव गांगुली ने दी टीम को वॉर्निंग, बताया दिल्ली को जीत के लिये किस चीज की दरकार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.