नई दिल्लीः साल 1994 से बेलारूस का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने सातवीं बार देश का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. केंद्रीय चुनाव आयोग की तरफ से सोमवार को जारी चुनाव के प्रारंभिक परिणामों में यह नतीजा सामने आया. यूरोप के आखिरी तानाशाह के तौर पर जाने जाने वाले लुकाशेंको को 86.82 फीसदी वोट मिले. लुकाशेंको को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का करीबी माना जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं सर्गेई सिरानकोव को 3.21 फीसदी, ओलेग गेदुकेविच को 2.02%, अन्ना कनोपात्स्काया को 1.86% और अलेक्जेंडर खिज्न्या को 1.74% वोट मिले.


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले बेलारूसी युवा संगठनों की समिति की तरफ से किए गए एक एग्जिट पोल में भी लुकाशेंको को 87.6 प्रतिशत वोट के साथ आगे दिखाया गया था. बेलारूस में राष्ट्रपति चुनाव रविवार को हुए.


21 से 25 फरवरी के बीच हुआ मतदान


देश के केंद्रीय चुनाव आयोग के अनुसार, मतदाताओं ने देश भर में 5,325 मतदान केंद्रों पर अपने वोट डाले और मतदाताओं की संख्या लगभग 6.9 मिलियन है. देश के राष्ट्रपति चुनाव के लिए शुरुआती मतदान 21 से 25 जनवरी तक हुआ.


5 साल का होता है राष्ट्रपति का कार्यकाल


केंद्रीय चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा कि पांच दिवसीय शुरुआती मतदान सत्र के दौरान 41.81 फीसदी पात्र मतदाताओं ने अपने वोट डाले. यह सत्र चुनाव के दिन वोट डालने में असमर्थ लोगों के लिए आयोजित किया जाता है. इससे पहले केंद्रीय चुनाव आयोग ने देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान केंद्रों के गठन की पुष्टि की थी.


राष्ट्रपति का चुनाव पांच साल के कार्यकाल के लिए होता है. संविधान में 2022 के संशोधनों के तहत फिर से लागू की गई दो-कार्यकाल की सीमा चुनाव के बाद लागू की जाएगी.


प्रत्यक्ष चुनावों के जरिए होता है प्रेसिडेंट का इलेक्शन


कानून के अनुसार, बेलारूस के राष्ट्रपति का चुनाव प्रत्यक्ष चुनावों के जरिए होता है. 50 फीसदी से अधिक वोट जीतने वाले उम्मीदवार को विजेता घोषित किया जाता है. अगर कोई भी उम्मीदवार बहुमत हासिल नहीं करता है तो दो प्रमुख उम्मीदवार दूसरे दौर में प्रवेश करते हैं, जिसमें साधारण बहुमत प्राप्त करने वाला उम्मीदवार जीत जाता है.


राष्ट्रपति चुनाव हर पांच साल में होते हैं. 9 अगस्त, 2020 को हुए पिछले चुनाव में लुकाशेंको 80.1 प्रतिशत वोट के साथ छठी बार राष्ट्रपति चुने गए थे.


यह भी पढ़िएः किस भारतीय रेलवे स्टेशन का नाम है सबसे लंबा? इस राज्य के सीएम से है कनेक्शन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.