तेल अवीव. इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष में इस वक्त सीजफायर का दौर चल रहा है. इस बीच एक  प्रमुख अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क ने सोमवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ X पर कहा कि गाजा के बेहतर भविष्य के लिए हमास आतंकवादी समूह को नष्ट करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. दोनों हस्तियों ने सहमति जताई कि आतंकवादी संगठन के यहूदी लोगों के प्रति नरसंहार के इरादे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'गाजा के पुनर्निमाण में मदद करना चाहूंगा'
एक्स के मालिक और स्पेसएक्स के प्रमुख अमेरिकी अरबपति मस्क ने कहा कि हालांकि वह मौजूदा युद्ध के बाद गाजा के पुनर्निर्माण में मदद करना चाहेंगे, और दावा करते हैं कि गाजा पट्टी का पुनर्वास भविष्य के युद्ध को रोकने के लिए एक अहम कदम है.


क्या बोले नेतान्याहू
वहीं इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा- अगर आप गाजावासियों के लिए सुरक्षा, शांति और बेहतर जीवन चाहते हैं, तो आपको हमास को नष्ट करना होगा. आपको सबसे पहले जहरीले शासन से छुटकारा पाना होगा, जैसा कि जर्मनी और जापान में किया गया था. इस पर मस्क ने कहा-कोई विकल्प नहीं है.


बता दें कि मस्क ने सोमवार को इजरायल के केफर अजा का दौरा किया, जहां 7 अक्टूबर को हमास द्वारा हमला किया गया था, जिसमें कम से कम 1200 लोग मारे गए थे. नेतन्याहू एलन मस्क के साथ ओफिर लिबस्टीन के आवास पर गए, जो हमास से लड़ते हुए मारे गए थे.


ये भी पढ़ें- भारत आ रहे जहाज को कब्जाने वाले हूती चढ़े अमेरिका के हत्थे, जानें कैसे हुई गिरफ्तारी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.