अमेजन बना रहा बड़ी छंटनी की प्लानिंग, 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की जाएगी नौकरी
मीडिया में चल रही खबरों की अगर मानें तो लगभग 10 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की प्लानिंग है. बता दें कि कंपनी की मार्केट वैल्यू में काफी बड़ी गिरावट देखने को मिली है जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि अमेजन बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना में हैं.
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन के कर्मचारियों के लिए एक बेहद ही बुरी खबर है. दरअसल कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें निकल कर बाहर रही हैं कि अमेजन बड़ी तादाद में अपने कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाने जा रहा है.
हजारों कर्मचारियों की नौकरी पर लटक रही है तलवार
मीडिया में चल रही खबरों की अगर मानें तो लगभग 10 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की प्लानिंग है. बता दें कि कंपनी की मार्केट वैल्यू में काफी बड़ी गिरावट देखने को मिली है जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि अमेजन बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना में हैं.
1 ट्रिलियन डॉलर गिर गई थी मार्केट वैल्यू
बता दें कि पिछले दिनों अमेजन की मार्केट वैल्यू में 1 ट्रिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली थी. अमेजन दुनिया की पहली ऐसी कंपनी है जिसकी मार्केट वैल्यू में इतनी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. मार्केट वैल्यू में आई इस ऐतिहासिक गिरावट का असर कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है. इंटरनेशनल मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार यह कंपनी बड़े पैमाने पर अपने कर्मचारियों की छंटनी के योजना भी बना रही है.
अमेजन की स्टॉक वैल्यू भी हुई है कम
इस साल एमेजॉन अपने स्टॉक को भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है. कंपनी के शेयरों की कीमत में इस साल 48 फीसदी की गिरावट आई है. 9 नवंबर को इसमें 4.3 फीसदी की गिरावट आने के बाद कंपनी का शेयर 86.14 डॉलर पर आ गया था. हालांकि, 11 नवंबर को यह 4.31 फीसदी की तेजी के साथ 100.79 पर बंद हुआ था. 1 महीने पहले इसके शेयर की कीमत 106 रुपये के आसपास थी. इस महीने की शुरुआत में ही कंपनी के मार्केट वैल्यू को झटका लगा था और यह 1 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े के नीचे आ गया था.
यह भी पढ़ें: G-20 Summit में भाग लेने पहुंचे पीएम मोदी, गलवान घाटी संघर्ष के बाद पहली बार होगा चीनी प्रधानमंत्री से सामना
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.