Video: अमेरिका में फिर अश्वेतों के खिलाफ पुलिस की बर्बरता, घुटने से दबाई गर्दन, हुई मौत
अमेरिका में फिर से अश्वेत के खिलाफ पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है. आरोप है कि अमेरिका के ओहियो में पुलिसकर्मियों द्वारा एक अश्वेत शख्स को जमीन पर गिरा कर काबू करने की कोशिश में उसकी मौत हो गई है. इस पूरे घटना की फुटेज ओहिया पुलिस ने जारी कर दिया है.
नई दिल्लीः अमेरिका में फिर से अश्वेत के खिलाफ पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है. आरोप है कि अमेरिका के ओहियो में पुलिसकर्मियों द्वारा एक अश्वेत शख्स को जमीन पर गिरा कर काबू करने की कोशिश में उसकी मौत हो गई है. इस पूरे घटना की फुटेज ओहिया पुलिस ने जारी कर दिया है. फुटेज में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी फ्रैंक टायसन (53 वर्षीय) नाम के शख्स को हिरासत में लेने की कोशिश कर रहे हैं. शख्स को काबू में करने के लिए एक पुलिसकर्मी शख्स के गर्दन पर घुटने टिका देता है और उसकी मौत हो जाती है.
कार दुर्घटना में शामिल होने का था आरोप
फ्रैंक टायसन पर 18 अप्रैल को हुई एक कार दुर्घटना में शामिल होने का आरोप था. टायसन पर आरोप था कि वह मौके से भाग गया था. पुलिस की ओर से जारी बॉडी-कैम फुटेज में देखा जा सकता है कि एक पेट्रोलिंग ऑफिसर एक कार के पास जाता है, जो बिजली के खंभे से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. वहां मौजूद एक शख्स बताता है कि कार का ड्राइवर पास स्थित सराय में छिपा है. इसके बाद पुलिस की टीम सराय में प्रवेश करती है. वहां वे फ्रैंक टायसन को बार में खड़ा पाते हैं.
पुलिस को देख चिल्लाने लगता है फ्रैंक टायसन
फ्रैंक टायसन को देखते ही पुलिसकर्मी उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं. इसे देख फ्रैंक टायसन चिल्लाने लगता है, 'वे मुझे मारने की कोशिश कर रहे हैं, शेरिप को बुलाओ.' इसके तुरंत बाद पुलिसकर्मी फ्रैंक टायसन को जमीन पर गिरा देते हैं और हाथों में हथकड़ी लगा देते हैं. फ्रैंक टायसन को काबू में लाने के लिए एक पुलिसकर्मी उसकी पीठ पर बैठ जाता है और गर्दन के पास अपना घुटना टिका देता है.
डॉक्टर ने टायसन को किया मृत घोषित
वीडियो में फ्रैंक टायसन को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं.. मैं अपनी गर्दन नहीं घुमा पा रहा. इस पर पुलिसकर्मी चिल्लाता है कि शांत हो जाओ, तुम ठीक हो. इसके कुछ ही देर बाद फ्रैंक टायसन की हलचले शांत हो जाती हैं. इसे देख पुलिसकर्मी उसकी जांच करते हैं और उसे पास के अस्पताल में ले जाते हैं, जहां डॉक्टर शख्स को मृत घोषित कर देते हैं.
साल 2020 में हुई थी ऐसी ही घटना
इस घटना ने चार साल पुराने जख्म को ताजा कर दिया है. साल 2020 में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था. तब मिनियापोलिस में पुलिस द्वारा जॉर्ज फ्लॉयड को इसी तरह से काबू करने का प्रयास किया गया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी. तब इस मामले का भी एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में देखा गया था कि डेरेक चाउविन नाम का एक श्वेत पुलिस अधिकारी उस शख्स के गर्दन पर नौ मिनट से अधिक समय तक गर्दन टेककर बैठा रहा, जिससे उसकी मौत हो गई थी. फ्लॉयड की मौत पर अमेरिका में बहुत बवाल हुआ था.
ये भी पढ़ेंः किन तीन भारतीय कंपनियों पर अमेरिका ने लगाई पाबंदी, जानें क्यों की कार्रवाई?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.