I love you Elon: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और डोनाल्ड ट्रंप के कट्टर समर्थकों में से एक एलन मस्क का विशेष तौर पर धन्यवाद किया गया है. राष्ट्रपति चुनाव ट्रंप जीत रहे थे तो उन्होंने फ्लोरिडा में एक विशाल रैली में मस्क की खूब तारीफ की. ट्रंप ने मस्क के बारे में कहा, 'एक स्टार पैदा हुआ है.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर कहा जाए कि ट्रंप की जीत में मस्क का बड़ा हाथ है तो ये गलत नहीं होगा. बता दें कि ट्रंप के पुनर्निर्वाचन में मस्क की भागीदारी खूब रही है. 53 वर्षीय अरबपति ने X को एक वास्तविक अभियान मंच में बदल दिया और चुनावी अभियान का समर्थन करने के लिए लगभग 120 मिलियन डॉलर खर्च किए.


उन्होंने कहा, 'वह (मस्क) एक अद्भुत व्यक्ति हैं...हमने फिलाडेल्फिया और पेंसिल्वेनिया के विभिन्न भागों में चुनाव प्रचार में दो सप्ताह बिताए.'


ट्रंप ने SpaceX के अपने स्टारशिप अंतरिक्ष यान की पांचवीं परीक्षण उड़ान के बाद अपने सुपर हैवी बूस्टर रॉकेट को हवा में पकड़ने की उपलब्धि के बारे में भी बात की. रॉकेट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'यह नीचे की ओर आया और आपने उसमें जलती हुई आग देखी और मुझे लगा कि केवल एलन ही ऐसा कर सकता है.'


ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगा कि यह कोई अंतरिक्ष युग की फिल्म है या कुछ और.' उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था कि रॉकेट 'टूट जाएगा', लेकिन यह 'बहुत धीरे से' नीचे आया.


इसलिए I love you Elon
ट्रंप ने कहा कि इसके बाद उन्होंने मस्क को फोन किया और उनसे पूछा कि क्या वह वही हैं. उन्होंने कहा, 'उन्होंने मुझसे कहा कि ऐसा और कौन कर सकता है.' उन्होंने कहा कि उन्होंने मस्क से पूछा कि क्या चीन, रूस या यहां तक ​​कि अमेरिका भी ऐसा कुछ कर सकता है, जिस पर मस्क ने कहा कि वे ऐसा नहीं कर सकते. ट्रंप ने कहा, 'इसलिए मैं आपसे प्यार करता हूं एलन.' उन्होंने कहा कि अमेरिका को अपनी प्रतिभाओं की रक्षा करने की जरूरत है, हमारे पास उनमें से बहुत से नहीं हैं.'


ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने एलन मस्क से उत्तरी कैरोलिना में तूफान हेलेन से प्रभावित क्षेत्रों में स्टारलिंक कनेक्शन प्रदान करने का अनुरोध किया था.


मस्क ने कहा, 'वह इतनी जल्दी वहां पहुंच गए, यह अविश्वसनीय था. उन्होंने बहुत से लोगों की जान बचाई.'


ट्रंप ने इस बारे में भी जानकारी दी हैं कि मस्क उनके प्रशासन में कैसे फिट हो सकते हैं, उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि वह ट्रंप के 'secretary of cost-cutting' बनें. ट्रंप ने यह भी स्पष्ट रूप से कहा है कि मस्क उनके मंत्रिमंडल में नहीं होंगे.


ये भी पढ़ें- US New President: डोनाल्ड ट्रंप दोबारा बने अमेरिका के राष्ट्रपति, कमला हैरिस को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.