इजरायल-हमास संघर्ष के बीच भारत का ऑपरेशन अजय, अब तक 1200 लौटे स्वदेश
अब तक कुल पांच विशेष विमान बच्चों समेत लगभग 1,200 यात्रियों को तेल अवीव से दिल्ली ला चुके हैं. दरअसल 7 अक्टूबर को हमास के चरमपंथियों ने इजराइली शहरों पर हमला कर दिया था, जिसके बाद 12 अक्टूबर को भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए शुरू किए गए ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत यह छठी उड़ान है.
तेल अवीव. इजरायल और हमास में जारी युद्ध के बीच भारत ने अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने का काम जारी रखा हुआ है. ऑपरेशन अजय के तहत भारत अपने नागरिकों को इजरायल से वापस लेकर आ रहा है. इस बीच बीच इजरायल छोड़ने के इच्छुक दो नेपाली नागरिकों और चार बच्चों समेत 143 लोगों को लेकर 'ऑपरेशन अजय' के तहत एक विशेष विमान रविवार को भारत के लिए रवाना हुआ. पिछले मंगलवार को 18 नेपाली नागरिकों को विशेष विमान से लाया गया था.
अब तक कुल पांच विशेष विमान बच्चों समेत लगभग 1,200 यात्रियों को तेल अवीव से दिल्ली ला चुके हैं. दरअसल 7 अक्टूबर को हमास के चरमपंथियों ने इजराइली शहरों पर हमला कर दिया था, जिसके बाद 12 अक्टूबर को भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए शुरू किए गए ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत यह छठी उड़ान है.
इजरायली हमले में 4400 फिलिस्तीनियों की मौत
हमास के हमले के बाद गाजा पर इजरायल के जवाबी हमलों में बच्चों समेत लगभग 4,400 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इजरायल में कम से कम 1,400 इजरायलियों और विदेशी नागरिकों की मौत हुई है. सात अक्टूबर को हमास के हमले की शुरुआत में यह आंकड़ा काफी कम था जो वक्त के साथ लगातार बढ़ता रहा है.
लंदन में जिहाद समर्थन के नारे, बिफरे मंत्री
इस बीच ब्रिटेन की राजधानी लंदन में फिलस्तीन के समर्थन में आयोजित प्रदर्शन के दौरान सड़कों पर 'जिहाद' के नारे लगाए जाने की रविवार को निंदा की. मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आप्रवासन मंत्री रॉबर्ट जेनरिक ने कहा-लंदन की सड़कों पर जिहाद का नारा लगाना पूरी तरह से निंदनीय है और मैं इस तरह के दृश्य कभी नहीं देखना चाहता. यह आतंकवाद को बढ़ावा देने के समान है और कानून की पूरी ताकत से इससे निपटने की जरूरत है.'
यह भी पढ़िएः पाकिस्तान में भारत के एक और दुश्मन का खात्मा, दाऊद मलिक की गोली मारकर हत्या
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.