चीन पर अमेरिका की एक और चोट, बंद किया कई उत्पादों का आयात
अमेरिका का चीन पर गुस्सा चीन को एक और चोट दे गया और इस बार अमेरिका ने भारत की देखादेखी कई चीनी उत्पादों के आयात पर रोक लगा दी है..
नई दिल्ली. कोरोना महामारी ने अमेरिका को बहुत बड़ी आर्थिक चोट पहुंचाई है जिसके बाद भड़के हुए अमेरिका ने हर वो कोशिश की है जिससे वह चीन को चोट पहुंचा सके. लगातार चीन विरोधी बयानों के बाद अब अमेरिका ने अपने यहां चीन के कई उत्पादों का आयात रोक दिया है.
किया है बालश्रम का बहाना
चीन पर होने वाली हर कार्रवाई के लिए अमेरिका के पास हर बार कोई न कोई कारण था. इस बार जब अमेरिका ने अपने यहां चीन के कई उत्पादों का आयात रोक दिया है तो उसके पीछे भी उसने एक वैध कारण बताया है. अमेरिका ने अपनी कार्रवाई को लेकर जारी किये गए बयान में बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका को चीन के झिंजियांग प्रदेश से हो रहे रुई, बाल उत्पाद, कंप्यूटर पार्ट्स और ख़ास प्रकार के वस्त्रों के आयात पर पर प्रतिबंध लगाया गया है जिनको "मजबूर श्रम" का उपयोग करके बनाया जाता है.
''अमानवीय मजबूर श्रम का विरोध किया है''
अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के उप सचिव केन कुइक्नेल्ली ने बताया कि -“अमेरिका की यह कार्रवाई अवैध और अमानवीय मजबूर श्रम का विरोध करती है. यह अमानवीय और अवैध श्रम एक प्रकार की आधुनिक गुलामी है जिसके माध्यम से सामान बनाया जाता है. ऐसा सामान बना कर चीन की सरकार अमेरिका को निर्यात कर रही थी. हमारी आपूर्ति श्रृंखलाओं में आयात के बाद यह सामान अमेरिकी श्रमिकों और व्यवसायों के लिए भी हानिकर सिद्ध होता है.”
''अमेरिका जबरन श्रम का विरोध करता है''
अधिकारियों का कहना है कि - "राष्ट्रपति ट्रम्प और होमलैंड सिक्योरिटी विभाग अमेरिकी श्रमिकों और व्यवसायों को प्राथमिकता देते हैं और इसलिए वे अमेरिकी नागरिकों को किसी भी तरह के मानवाधिकारों के उल्लंघन से मुक्त रखेंगे.'' विभाग के आयुक्त मार्क ए मॉर्गन का कहना है कि - "चीन ट्रम्प प्रशासन को बेवकूफ नहीं बना सकता, इसलिए कानून के शासन का सम्मान करते हुए विदेशी कंपनियों को जबरन श्रम के अधीन करने की अनुमति अमेरिका द्वारा कदापि नहीं दी जायेगी."
ये भी पढ़ें. SCO बैठक में भारत ने पाकिस्तान का किया बहिष्कार, एनएसए डोभाल ने छोड़ी मीटिंग