नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ज्योतिषियों की कई तरह की भविष्यवाणियां देखने को मिल रही हैं. वहीं अब एमी ट्रिप नाम की एक ज्योतिषी ने भी इसको लेकर अपनी भविष्यवाणी की है. उन्होंने बताया है कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा. बता दें कि एमी इससे पहले भी जो बाइडेन को लेकर सटीक भविष्यवाणी कर चुकी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रपति को लेकर की भविष्यवाणी 
एमी ट्रिप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर स्टारहील नाम से हैं. अपने बायो में उन्होंने लिखा है कि वे इंटरनेट की सबसे कुख्यात ज्योतिषी हैं. अपने प्रोफाइल पर एमी ने बताया है कि वह पहले भी US प्रेसिडेंट को लेकर भविष्यवाणी करती रही हैं. उनका दावा है कि उनकी भविष्यवाणियां पूरी तरह से सच साबित हो चुकी हैं. वहीं अब उन्होंने एक बार फिर अमेरिका में राष्ट्रपति पद को लेकर भविष्यवाणी की है. 


ट्रंप मार सकते हैं बाजी? 
40 वर्षीय एमी ट्रिप का कहना है कि इस बार के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप बाजी मारने वाले है. इसको लेकर उन्होंने ज्योतिषी का हवाला देते हुए कहा कि ट्रंप का यूरेनस मिड हेवन में है, जो उनके गोल्स और करियर को लेकर अनिश्चितता को दिखाता है. बता दें कि एमी ने इससे पहले जो बाइडेन के राष्ट्रपति चुनाव से हटने की भविष्यवाणी भी की थी, जो सच साबित हुई. उन्होंने यह भी प्रेडिक्ट किया था कि बाइडेन के हटने के बाद कमला प्रेसिडेंट की रेस में आगे आएंगी. 


बाइडेन लोकर प्रेडिक्शन 
एमी ने जो बाइडेन की हेल्थ को लेकर भी भविष्यवाणी की है. उन्होंने दावा किया है कि आने वाले समय में बाइडेन अपनी हेल्थ को लेकर काफी परेशान रहेंगे. वहीं उनके स्वास्थय में भी काफी गिरावट देखने को मिलेगी. इसके अलावा एमी का कहना है कि अगस्त के महीने में अमेरिका को राजनीतिक अस्थिरताओं का सामना करना पड़ेगा. ये महीने काफी कठिनाईयों से भरा रहने वाला है. बता दें कि अपवी सटीक भविष्यवाणी के कारण एमी इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.