नई दिल्ली: India Neighbours: भारत के पड़ोसी देशों के हालात खराब हैं. कहीं राजनीतिक अस्थिरता का दौर चल रहा है तो कहीं मंदी से त्राहिमाम मचा हुआ है. हाल का मामला बांग्लादेश का है, जहां पर शेख हसीना ने PM पद छोड़ दिया और देश से भागना पड़ा. नेपाल भी राजनीतिक अस्थिरता के दौर से गुजरा है. पड़ोसी देशों की ऐसी स्थित भारत के लिए भी चिंता का सबब बनी हुई है. आइए, जानते हैं कि कौनसे पड़ोसी का हाल कैसा है?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. बांग्लादेश: बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया है. भारत समर्थित शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. यहां पर बनने वाली नई सरकार चीन या पाकिस्तान के पक्ष की हो सकती है, क्योंकि खालिदा जिया को जेल से रिहा करवा लिया गया है. उनका स्टैंड भारत के खिलाफ रहा है. बांग्लादेश की हिंसा में करीब 400 लोगों की मौत हो चुकी है.


2. श्रीलंका: यहां पर मंदी का दौर जारी है. कोरोना के बाद से ही यहां की GDP लगातार गिरती जा रही है. महिंदा राजपक्षे की सरकार देश की अर्थव्यवस्था को बचाने में नाकाम रही थी. मई, 2022 में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. अब विक्रमसिंघे की सरकार है, जो चीन समर्थक हैं.


3. अफगानिस्तान: यहां के हालात किसी से भी छिपे नहीं है. तालिबान के कब्जे के बाद यहां लोगों की स्वतंत्रता छिन गई है. बीते दो दशक में अफगानिस्तान ने जितनी तरक्की करने की कोशिश की, वह बर्बाद हो गई है. सख्त इस्लामी कानूनों की वजह से यहां के लोगों की नागरिक स्वतंत्रता नहीं बच पाई. देश में आंतरिक विस्थापन और खाद्य असुरक्षा जैसी समस्याएं घर कर रही हैं.


4. पाकिस्तान: यहां आर्थिक मंदी चल रही है. सरकार कब चली जाए, कोई भरोसा नहीं. हाल ही में ये खबरें सामने आई थीं कि PML-N सरकार को समर्थन देने वाली पीपुल्स पार्टी PTI से बातचीत करने की इच्छुक है. PTI के नेता इमरान खान जेल में हैं, सेना ने यहां तख्तापलट किया था. देश में चुनाव हुए, लेकिन धांधली के आरोप लगे. पाकिस्तान के राजनीतिक हालात अभी भी स्थिर नहीं हो पाए हैं.


5. नेपाल: यहां हाल ही में पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, उनकी सरकार गिर गई थी. कम्युनिस्ट पार्टी के नेता केपी शर्मा ओली यहां के नए PM बने, जो चीन समर्थक हैं. 


6. म्यांमार: भारत के पड़ोसी देशों में म्यांमार सबसे अधिक अस्थिर स्थिति में माना जा रहा है. यहां पर गृहयुद्ध हो रहा है. जुंटा हवाई हमलों में नागरिकों और विद्रोहियों को निशाना बनाया रहा है. इसका खामियाजा भारत को भी भुगतना पड़ रहा है. वहां के कई नागरिक मणिपुर और मिजोरम में आ गए थे. 


ये भी पढ़ें- Bangladesh: रजाकार... इस एक शब्द से क्यों जल उठा बांग्लादेश, फिर कैसे छिन गई शेख हसीना की कुर्सी?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.