नई दिल्ली: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से खालिदा जिया की पार्टी BNP को लगा था कि शेख हसीना के सत्ता से बाहर निकलते ही उनकी वापसी हो जाएगी, हालांकि अब सत्ता उनके हाथों से दूर फिसलते हुए नजर आ रही है. बता दें कि मुहम्मद युनूस सत्ता छोड़ने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है. ऐसे में खालिदा जिया की बेचैनी बढ़ गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंतरिम सरकार को दी चेतावनी 
BNP के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को चेतावनी तक दे डाली है. उनका कहना है कि बांग्लादेश में लोकतंत्र के अलावा कुछ भी नहीं चलेगा. उनकी पार्टी ने नेशनल रिवॉल्यूशन एंड सॉलिडेरिटी डे पर एक बड़ी रैली निकाली, जिसमें फखरुल इस्‍लाम ने कहा,' आज हम साबित करेंगे कि BNP बांग्लादेश में सबसे बड़ी राजनीतिक ताकत है. 7 नवंबर हमारे राजनीतिक इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण तारीखों में से एक है. इस दिन, जियाउर रहमान ने फासीवाद और साम्राज्यवाद को हराया और हमारी स्वतंत्रता की रक्षा की. उन्‍होंने बांग्लादेश की कमान संभाली, उसके बाद बेगम खालिदा जिया और अब तारिक रहमान हमें आगे ले जा रहे हैं.' 


17 साल के कुशासन को खत्‍म क‍िया
फखरुल इस्‍लाम ने आगे कहा,' हमारा विरोध अवामी दल की नीत‍ियों से है. साल 2024 में उसके खिलाफ स्‍टूडेंट्स और नागर‍िकों ने विद्रोह क‍िया. 17 साल के कुशासन को खत्‍म क‍िया. शेख हसीना तो भाग गईं, लेकिन उनके सहयोगी अभी भी देश में हैं. जो बांग्‍लादेश पर हमला करने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हम उनके मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे.' 


चुनाव को लेकर किया प्रश्न
बीएनपी महास‍च‍िव ने अंतर‍िम सरकार से या तो लोगों की जरूरतें पूरी करने के लिए कह या फिर सत्‍ता से हटने की बात कही. उन्‍होंने कहा,' लोकतंत्र विरोधी ताकतें अभी भी देश में मौजूद हैं. साज‍िशें कर रही हैं. लेकिन हमें इसे कामयाब नहीं होने देना चाहिए.' बता दें कि इससे पहले भी BNP महासच‍िव ने कहा था क‍ि मुहम्‍मद यूनुस को बता देना चाहिए क‍ि देश में आम चुनाव कब होने वाले हैं  और कब देश की सत्‍ता चुने हुए प्रत‍िन‍िध‍ियों के हाथ में होगी.


यह भी पढ़िएः इस देश में बच्चों के लिए बैन होगा सोशल मीडिया, फैसले को लेकर भारतीयों ने ठोका सलाम 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.