नई दिल्ली: Bangladesh Violence Against Hindus: बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद से खूब बवाल मचा हुआ है. देश में लगातार हिंदुओं के खिलाफ बढ़ रही हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. कुछ समय पहले ISKCON के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को गिरफ्तार किया गया. वहीं बीते पिछले हफ्ते 3 हिंदू मंदिरों पर भी हमला किया गया और अब संत चिन्मय कृष्ण दास के वकील पर जानलेवा हमला किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वकील पर किया जानलेवा हमला 
अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ के कोलकाता प्रवक्ता राधारमण दास ने दावा किया है कि संत चिन्मय कृष्ण प्रभु दास का बचाव करने वाले वकील रमेन रॉय पर कट्टर इस्लामिक लोगों ने जानलेवा हमला किया है. हमलावरों ने उनके घर में काफी तोड़फोड़ भी मचाई है. राधारमण दास का कहना है कि रमेन रॉय अस्पताल में भर्ती है और अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. 


चिन्मय दास का किया था बचाव 
ISKCON कोलकाता के प्रवक्ता  राधारमण दास का कहना है कि वकील रेमन रॉय की सिर्फ इतनी गलती थी की उन्होंने  चिन्मय दास का अदालत में बचाव किया था. प्रवक्ता का दावा है कि इस बड़े हमले में रमेन रॉय गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वह अभी ICU में भर्ती हैं. रेमन रॉय की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. 


शेयर किया पोस्ट 
राधारामन दास ने अपने  सोशल मीडिया अकाउंट 'X'पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट की तस्वीर में रेमन रॉय अस्पताल में भर्ती नजर आ रहे हैं.



फोटो के कैप्शन में राधारमन दास ने लिखा,' कृपया वकील रामेन रॉय के लिए प्रार्थना करें. उनकी एकमात्र गलती चिन्मय कृष्ण प्रभु का कोर्ट में बचाव करना था. इस्लामवादियों ने उनके घर में तोड़फोड़ की और उन पर बेरहमी से हमला किया, जिससे वे ICU में अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं.' #SaveBangladeshiHindus #FreeChinmoyKrishnaPrabhu.' 


यह भी पढ़िएः Maharashtra CM: महाराष्ट्र में कब होगा मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला? एकनाथ शिंदे ने बता दिया


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.