ब्राजील में भीषण विमान हादसा, एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत, दर्जन लोग घायल
Brazil Plane Crash: जानकारी के मुताबिक इस प्लेन क्रैश में धुएं के कारण जमीन पर मौजूद 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इनमें से कई लोगों की हालत बेहद गंभीर है. वहीं यह अभी तक स्पष्ट नहीं पाया है कि दुर्घटना का कारण क्या था.
नई दिल्ली: Brazil Plane Crash: ब्राजील के लोकप्रिय पर्यटन शहर ग्रामाडो में एक विमान दुर्घटना का शिकार हो गया. ये विमान सीधा लोगों के घरों और दुकानों पर जा गिरा. इस हादसे में विमान में मौजूद एक ही परिवार के सभी 10 लोगों की मौत हो गई है.
1 दर्जन से अधिक घायल
इस प्लेन क्रैश में सभी 10 यात्रियों के अलावा चालक दल के सदस्य की भी मौत हो गई. वहीं धरती पर 1 दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.
बता दें कि विमान सबसे पहले एक घर की चिमनी से टकराया. इसके बाद यह एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से टकराकर सीधा ग्रामाडो शहर के एक बड़े आवासीय क्षेत्र में एक मोबाइल फोन की दुकान में जा गिरा.
दुर्घटना का कारण
जानकारी के मुताबिक इस प्लेन क्रैश में धुएं के कारण जमीन पर मौजूद 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इनमें से कई लोगों की हालत बेहद गंभीर है. वहीं यह अभी तक स्पष्ट नहीं पाया है कि दुर्घटना का कारण क्या था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुर्घटना में मारे गए सभी यात्री रियो ग्रांडे डो सुल राज्य से साओ पाउलो राज्य की यात्रा कर रहे थे.
क्यों प्रसिद्ध है ग्रामाडो शहर?
बता दें कि ब्राजील का ग्रामाडो शहर सेरा गौचा के पहाड़ों में स्थित एक बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. ये शहर पारंपरिक वास्तुकला, लंबी पैदल यात्रा वाली जगहों और ठंडे मौसम के लिए जाना जाता है. इस शहर को 19वीं शताब्दी में जर्मनी और इटैलियन प्रवासियों ने बसाया था. क्रिसमस की छुट्टियों में इस शहर में बहुत भीड़ रहती है.
ये भी पढ़ें- नए साल में 'नई बीजेपी'... राष्ट्रीय अध्यक्ष ही नहीं, 2025 में बदले जाएंगे कई और चेहरे भी!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.