नई दिल्ली.  दुनिया भर के लिए ये एक डरावनी खबर है. ऐसा तीसरी बार हुआ है. चीन और ईरान के बाद अब इंग्लैण्ड में संसद में बैठे देश के नेता भी कोरोना से सुरक्षित न रह सके हैं, आम आदमी की बात ही क्या. इंग्लैण्ड जैसे विकसित और आधुनिक तकनीक-समृद्ध देश में यदि स्वयं स्वास्थ्य मंत्री कोरोना का शिकार हो जाता है तब तो हर व्यक्ति को इससे बचने के लिए पूरी जान लगाने की जरूरत है. आप सरकार के भरोसे बैठे नहीं रह सकते.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


नदीन डॉरिस हैं ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री 


लंदन से आये इस समाचार के अनुसार नदीन डॉरिस जो कि ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री हैं, उनको भी कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया है. अब वे ब्रिटेन में कोरोना से संक्रमित होने वाली पहली सांसद हैं. नदीन ने कोरोना संक्रमण की जानकारी मिलने के बाद अपनेआप को कमरे में बंद कर लिया है. 


बयान जारी किया स्वास्थ्य मंत्री ने 


नदीन डोरिस ने बयान जारी करके बताया कि जब मुझे पता चला कि मैं कोरोना संक्रमण की शिकार बन चुकी हूँ, मेरा टेस्ट पॉज़िटिव आया है तो इसके बाद मैं सभी जरूरी सावधानियां बरत रही हूं. मैंने अपनेआप को अपने परिवार से अलग कर लिया है और अलग कमरे में रह रही हूं.



 


स्वास्थ्य मंत्रालय का दफ्तर हुआ बंद 


स्वयं स्वास्थ्य मंत्री ने ये निर्णय लिया जिसका देश के अन्य नेताओं ने स्वागत किया है और अब स्वास्थ्य मंत्रालय का कार्यालय अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. नदीन ने इस पर कहा कि - ''इंग्लैंड का स्वास्थ्य विभाग मुझसे मुलाकात करने के लिए आने वाले लोगों से संपर्क कर रहा है. और अब डॉक्टर्स की सलाह को मानते हुए मैंने अपने विभाग और दफ्तर को कुछ दिनों तक बंद रखने का निर्णय लिया है.''


ये भी पढ़ें. कोरोना से बचाव के लिए मास्क है बहुत काम की चीज़