दिवाली पर हिंदुओं के अपमान पर ब्रिटेन ने मांगी माफी, कहा- ऐसा दोबारा नहीं होगा
दिवाली पर हिंदुओं के अपमान को लेकर अब ब्रिटेन के पीएम आवास ने माफी मांगी है. वार्षिक कार्यक्रम के दौरान मांसाहारी भोजन और शराब परोसने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के आवास ने हिंदुओं से `माफी` मांगी है और कसम खाई कि `ऐसा दोबारा नहीं होगा.`
नई दिल्लीः दिवाली पर हिंदुओं के अपमान को लेकर अब ब्रिटेन के पीएम आवास ने माफी मांगी है. वार्षिक कार्यक्रम के दौरान मांसाहारी भोजन और शराब परोसने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के आवास ने हिंदुओं से 'माफी' मांगी है और कसम खाई कि 'ऐसा दोबारा नहीं होगा.'
समुदाय से मांगते हैं माफीः पीएम आवास
ब्रिटिश पीएम के आवास के प्रवक्ता ने कहा, 'कार्यक्रम के आयोजन में एक गलती हुई. हम इस मुद्दे पर भावनाओं को समझते हैं और इसलिए समुदाय से माफी मांगते हैं.' उन्होंने कहा कि भविष्य में नहीं गलती होगी. हालांकि ब्रिटिश पीएम कार्यालय के प्रवक्ता ने सीधे खाने की सूची का जिक्र नहीं किया.
ब्रिटिश हिंदुओं के योगदान की तारीफ की
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने दिवाली मनाने वाले कई समुदायों का डाउनिंग स्ट्रीट में स्वागत करते हुए खुशी जताई. उन्होंने ब्रिटिश हिंदुओं, सिखों और जैन समुदाय के लोगों की ओर से देश में दिए गए योगदान की सराहना की. उन्होंने आगे कहा कि आयोजन में एक गलती हुई. इसे हम समझते हैं और इसके लिए समुदाय से माफी मांगते हैं.
हिंदू सांसद ने की आलोचना
कीर स्टार्मर को लिखे एक पत्र में कंजर्वेटिव पार्टी की सांसद शिवानी राजा ने प्रधानमंत्री कार्यालय की आलोचना की। उन्होंने कहा कि पीएम कार्यालय को उन रीति-रिवाजों और परंपराओं की निराशाजनक रूप से जानकारी नहीं है, जिन्हें कई ब्रिटिश नागरिक प्रिय मानते हैं.
नकारात्मकता से घिरा त्योहार
उन्होंने कहा कि मैं एक हिंदू हूं और लीसेस्टर ईस्ट के अपने निर्वाचन क्षेत्र में हजारों हिंदुओं का प्रतिनिधित्व करती हूं. मुझे यह सुनकर गहरा दुख हुआ है कि देश के सबसे बड़े कार्यालय में इस वर्ष का त्योहार बड़ी गलती की वजह से नकारात्मकता से घिर गया.
बता दें कि लेबर पार्टी की सरकार बनने के बाद डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली का त्योहार मनाया गया था. इसमें ब्रिटिश भारतीय समुदाय के नेता, प्रोफेशनल, सांसद शामिल हुए थे. इसमें मांस और शराब परोसी गई थी जिस पर विवाद हो गया था.
यह भी पढ़िएः चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने पर BCCI के सीनियर अधिकारी ने साफ की पिक्चर, जानें क्या कहा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.