लंदन. यूनाइटेड किंगडम की सरकार में मंगलवार को बड़ी उठापटक सामने आई है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के विरोध में मंत्रिमंडल के दो सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है. वित्त मंत्री भारतवंशी ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. दोनों नेताओं ने बस कुछ मिनटों के अंतराल पर इस्तीफा दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैं बोरिस जॉनसन में भरोसा खो चुका हूं- साजिद जावेद
अपने इस्तीफे में स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने कहा है- अब यह मेरे सामने साफ हो चुका है कि आपकी (बोरिस जॉनसन) लीडरशिप में स्थितियां बदलने वाली नहीं हैं. इसी वजह से आपने भी मेरा भरोसा खो दिया है. मेरे लिए यह बडे़ सौभाग्य की बात है कि मुझे इस रोल में काम करने का मौका मिला. लेकिन दुखद है कि मैं अब इस पद पर काम नहीं कर सकता. 


<



क्या बोले भारतवंशी ऋषि सुनक
वहीं सुनक ने कहा- जनता चाहती है कि सरकार को सही तरीके और पूरी गंभीरता के साथ चलाया जाए. मुझे लगता है कि शायद यह मंत्री पद पर मेरी आखिरी जॉब हो लेकिन मेरा मानना है कि सही मुद्दों पर लड़ाई जरूरी है और इसीलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं.  


नारायण मूर्ति के दामाद हैं ऋषि सुनक
ऋषि सुनक इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद हैं. उनका विवाह अक्षता मूर्ति के साथ हुआ है. इस साल ऋषि और अक्षता को संडे टाइम्स रिच लिस्ट की सूची में भी शामिल किया गया था. सुनक पंजाबी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता का नाम यशवीर सुनक और मां का नाम ऊषा सुनक है. 


करीब दो साल पहले ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनाए जाने की चर्चा भी उठी थी. दरअसल कोरोना महामारी के दौरान सुनक के काम से ब्रिटेन के लोग काफी संतुष्ट थे. कंजरवेटिव पार्टी की वेबसाइट पर हुए एक सर्वे में सुनक को 92 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग मिली थी जो बोरिस जॉनसन से कहीं ज्यादा थी. 


पाकिस्तानी मूल के हैं साजिद जावेद
वहीं स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद पाकिस्तानी मूल के हैं. वो एक बस ड्राइवर के बेटे हैं. उनके पिता 1960 के दशक में ही ब्रिटेन पहुंचे थे. जावेद इससे पहले देश के गृह मंत्री और लंदन के मेयर का पद भी संभाल चुके हैं.


ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में बड़े बदलाव के संकेत, हेड कोच और चीफ सेलेक्टर के बीच होगी बैठक


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.