नया आतंकिस्तान चीन भारत के खिलाफ हुआ बेनकाब
खरबूजे को देख कर खरबूजा रंग बदलता है, ये सही बात है, किन्तु चीन के मामले में नहीं. जिसकी पैदाइश ही नापाक हो उस देश से कोई पाक उम्मीद कोई कैसे कर सकता है !
नई दिल्ली. नई खुफिया जानकारी ने ये जाहिर कर दिया कि भारत के खिलाफ चीन की बौखलाहट हदें पार कर रही है. चीन भारत के खिलाफ आतंकवादियों की मदद लेने की साजिश कर रहा है और इसके लिये वह म्यांमार के टेरर ग्रुप्स को अपनी गोद में बैठाये हुए है.
आतंकी समूह को दे रहा है हथियार
चीन बन रहा है आतंक का कारखाना क्योंकि भारत को नुकसान पहुंचाने के लिये न केवल वह आतंकियों को हथियार उपलब्ध करा रहा है बल्कि वह उनको भारत में आतंकी हमलों के लिये प्रशिक्षण भी दे रहा है.
ये आतंकी समूह है अराकान आर्मी
ॉअराकान आर्मी म्यांमार का कुख्यात आतंकी संगठन है जिसका इस्तेमाल चीन म्यांमार के खिलाफ भी कर रहा है जिसके कारण हाल ही में म्यांमार के सेनाप्रमुख का बयान भी सामने आया है. इस अराकान आर्मी को चीन भारत में आतंक फैलाने के लिए दे रहा है हथियार भी और ट्रेनिंग भी.
आतंक का वित्तपोषण कर रहा है चीन
चीन की इस नई करतूत के सामने आने के बाद से ये तो तय है कि अब भारत को उसके खिलाफ बड़ा मुद्दा मिल गया है जिसे भारत पूरी कड़ाई के साथ संयुक्त राष्ट्र संघ में चीन के खिलाफ इस्तेमाल कर सकेगा. चीन ने भारत को कमजोर करने के लिए म्यांमार के एक आतंकी समूह अराकान आर्मी का वित्तपोषण प्रारंभ कर दिया है.
चीन का नया गंदा चेहरा है ये
कोरोना वायरस को विश्व में फैलाने के बाद भारत के खिलाफ सीमा-विवाद पैदा कर आक्रामकता दिखा कर चीन बदनाम हुआ है किन्तु अब जो चीन का नया गंदा चेहरा विश्वमानवता के सामने आया है वह एक आतंकी देश का घृणित चेहरा है जिसे सारी दुनिया में नापसंद किया जायेगा और इसका भारी विरोधी भी संभावित है. ॉ