नई दिल्ली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन कुछ राजनेताओं में से हैं जो बोलना कम और काम करना अधिक  पसंद करते हैं.  कोरोना को ले कर उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी लगातार कोरोना पर आक्रामक हो कर कार्य कर रहे हैं और उनकी पूरी कोशिश है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम से कम हो. यही कारण है महाराष्ट्र से नौ करोड़ अधिक जनसंख्या होने के कारण वहां से कई गुना कम संक्रमण योगी के प्रदेश में देखा गया है. अब पता चला है कि कोरोना कंट्रोल के क्षेत्र में योगी ब्रिटेन पर भी भारी पड़े हैं.


क्षेत्रफल बराबर, आबादी 4 गुना ज्यादा फिर भी योगी आगे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज दुनिया में लगभग हर देश कोरोना से जंग लड़ रहा है. भारत भी अन्य देशों की तरह कोरोना के विरुद्ध में शामिल है किन्तु भारत के तीस राज्यों में कोरोना कंट्रोल में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है योगी के प्रदेश ने अर्थात उत्तर प्रदेश ने जिसने ब्रिटेन को भी 'कोरोना कंट्रोल' में पीछे छोड़ दिया है. यह एक बहुत महत्वपूर्ण उपलब्धि देश के लिए भी है क्योंकि उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल ब्रिटेन के बराबर है और उसकी आबादी ब्रिटेन से चार गुना ज्यादा है फिर भी कोरोना को मात देने में योगी जॉनसन से आगे हैं.


ब्रिटेन में कोरोना के तिरानबे हज़ार मामले


आंकड़ों के अनुसार ब्रिटेन अब तक पौने चार लाख के करीब कोरोना टेस्ट  कर चुका है करीब तिरानबे हज़ार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो कुल किये गए कोरोना टेस्टों में  से करीब 25% लोग संक्रमित पाए गए हैं. अब कोरोना मौतों की बात करें तो ब्रिटेन में अब तक बारह हज़ार से ज्यादा लोग कोरोना के शिकार बने हैं और इस तथ्य को दूसरे शब्दों में कहें तो कोरोना के कुल संक्रमित रोगियों में से करीब 13 प्रतिशत कोरोना रोगियों की मौत हो चुकी है.


यूपी में कोरोना मौतों का आंकड़ा केवल एक प्रतिशत


यूपी में अभी तक सोलह हज़ार से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट हो चूका है जिनमें से मात्र 705 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. दूसरे शब्दों में कुल कोरोना टेस्ट के केवल 4.2 प्रतिशत लोग ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.  उत्तरप्रदेश में कोरोना मौतों की संख्या देखी जाए तो केवल आठ लोग ही कोरोना के शिकार हुए हैं या दूसरे शब्दों में कहें तो कोरोना मौतों का आंकड़ा प्रदेश में  कुल मरीजों की संख्या का सिर्फ 1 प्रतिशत ही है.


इसे भी पढ़ें: कोरोना के माहौल में हो रही थी बेशर्म पूल पार्टी



इसे भी पढ़ें: अमरीकी अर्थव्यस्था सुधारने के लिए ट्रम्प ने बनाई टीम