कोरोना ने और पसारे पैर, फ्रांस में भी मिले 3 संक्रमित व्यक्ति
फ्रांस की स्वास्थ्य मंत्री एग्नेस बुजिन ने बताया कि पहला मामला साउथवेस्टर्न सिटी में पाया गया, वहीं दूसरा केस पेरिस में मिला. कोरोना वायरस से संक्रमित तीसरा शख्स पीड़ितों का एक रिश्तेदार है. उन्होंने कहा, ये तीनों ही चीन से लौटे हैं और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. एग्नेस ने कहा कि यूरोप में पहली बार कोरोना वायरस के ये मामले सामने आए हैं.
नई दिल्लीः कोरोना वायरस ने अब अपने पांव दुनिया भर में पसारने शुरू कर दिए हैं. इसके मामलों की फ्रांस में भी पुष्टि हुई है. यहां तीन लोगों में इस वायरस का संक्रमण सामने आया है. चीन में इस वायरस की वजह से 41 लोगों की जान जा चुकी है और 800 मरीज इससे संक्रमित हैं. इससे पहले सऊदी अरब के अस्पताल में कार्यरत एक नर्स के भी संक्रमित होने की जानकारी मिली थी. यह वायरस अब तक भारत, थाईलैंड, अमेरिका, ताइवान, जापान, वियतनाम, सिंगापुर के लोगों में संक्रमण फैला चुका है.
पीड़ितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश
फ्रांस की स्वास्थ्य मंत्री एग्नेस बुजिन ने बताया कि पहला मामला साउथवेस्टर्न सिटी में पाया गया, वहीं दूसरा केस पेरिस में मिला. कोरोना वायरस से संक्रमित तीसरा शख्स पीड़ितों का एक रिश्तेदार है. उन्होंने कहा, ये तीनों ही चीन से लौटे हैं और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. एग्नेस ने कहा कि यूरोप में पहली बार कोरोना वायरस के ये मामले सामने आए हैं. उनका कहना है कि वह कोशिश कर रहे हैं कि इन तीन व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की तलाश कर सकें. क्योंकि उनके भी संक्रमित होने की आशंका है.
यूएस में भी मिला था संक्रमित व्यक्ति
संयुक्त राष्ट्र में मंगलवार को चर्चित कोरोना वायरस से पीड़ित एक व्यक्ति को चिह्नित किया गया था. जांच के बाद यह साबित हुआ कि पीड़ित व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है. यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल (CDC) एंड प्रेवेंशन ने इसकी पुष्टि की थी. संस्था ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया था कि इस वायरस संक्रमित होने वाला युवक वुहान (चीन) से वाशिंगटन से यात्रा करता रहा है, उसे एवरेट के रीजनल मेडिकल सेंटर में रखा गया है.
हालांकि संक्रमित व्यक्ति का कहना है कि वह वुहान प्रांत के जानवरों वाले उस बाजार में नहीं गया, जहां गए अधिकतर लोग इससे वायरस से संक्रमित हुए हैं.
इस 'चटोरी' महिला की वजह से दुनिया में फैला कोरोना वायरस
भारत में भी संक्रमण की आशंका
मुंबई में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मामले सामने आए हैं. दोनों संदिग्धों को कस्तूरबा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनका परीक्षण कराया जा रहा है. इस बीच कोरोना वायरस से चीन में 26 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 830 लोग संक्रमित हैं. छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 19 जनवरी से तमाम यात्रियों की जांच की जा रही है.
इनका थर्मल स्क्रीनिंग किया जा रहा है. इनमें से दो की निगरानी चिंचपोकली के कस्तूरबा अस्पताल में किया जा रहा है. कस्तूरबा अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक दोनों मरीजों का हल्के सर्दी-जुकाम के लक्षण हैं. फिलहाल अस्पताल में भर्ती मरीजों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
वाशिंगटनः यूएस में सामने आया कोरोना वायरस से संक्रमित पहला व्यक्ति