COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई दिल्ली. कोरोना कंट्री चीन की दुनिया को देन है यह संक्रमण जो अब चालीस देशों में फ़ैल गया है. अगर कोरोना एक जैविक हथियार है जो कि चीन में विकसित किया जा रहा था तो यह विश्व को उसकी अभिशप्त और सीधी देन है और अगर यह चीन के कर्मों के परिणाम से चीन में पैदा हो कर दुनिया में फैला है तो  यह उसकी दुनिया को अपरोक्ष देन है. और हैरानी ये है कि चीन कह रहा है कि कोरोना चीन के खिलाफ की गई साजिश है.



 


चीन से ज्यादा तेजी से दुनिया में फैला


एक अजीब तथ्य है यह जो कोरोना के वैश्विक संक्रमण को देखते हुए समझ में आया है कि कोरोना की दुनिया में फैलने की गति, उसके चीन में फैलने की गति से कहीं ज्यादा है. इस बात के दो मतलब हो सकते हैं - पहला जो सीधा अर्थ है वह यह है कि कोरोना बहुत तेजी से दुनिया में फैलता जा रहा है और अब इसे दुनिया को गंभीरता से लेना ही होगा अन्यथा यह साड़ी दुनिया के लिए घातक सिद्ध हो सकता है.


चीन छुपा रहा है आंकड़े 


दूसरा अर्थ जो कोरोना की तीव्र वैश्विक गति से प्रदर्शित हो रहा है वह यह है कि चीन में कहीं कुछ गड़बड़ है. चीन पर पहले भी आरोप लगा है कि वह कोरोना के आंकड़ों में हेर-फेर कर रहा है. इसलिए कोरोना को लेकर चीन में जो शान्ति बाहर दिखाई जा रही है वह एक फैलाया हुआ भ्रम भी हो सकता है. 



 


''अभी कोरोना का विकरालतम रूप सामने आने वाला है''


शी जिनपिंग ने एक हफ्ते पहले बयान दिया था कि अभी कोरोना का विकरालतम रूप सामने आने वाला है. इस बयान का क्या अर्थ था? सोच समझ कर  दिया गया बयान था या ये गलती से दे दिया गया बयान है? कोरोना का विकरालतम रूप तो बाद की बात है, आज की तारीख में कोरोना की चीन में क्या स्थिति है, यह भी स्पष्ट नहीं है. 


चीन के भीतर कोरोना का हाल अज्ञात है 


चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस आज अमरीका, मध्य-पूर्व, यूरोप, एशिया और दक्षिण अमेरिका के देशों को मिला कर कुल इकतालीस देशों में फैल चुका है. लेकिन खुद चीन में कोरोना की हालत क्या है, पता नहीं चल पा रहा है. कोरोना के वुहान शहर के क्या हाल हैं, हुबेई प्रांत में कोरोना की क्या स्थिति है और चीन के अन्य प्रांतों में कोरोना कितना फैला है, उसके वास्तविक मरीज कितने है और कितनी मौतें वास्तव में हुई हैं - ये सभी बातें खुल कर और साफ़-साफ़ सामने नहीं आ रही हैं और वही जानकारी दुनिया को मिल रही है जो दुनिया को चीन देना चाह रहा है. इसलिए चीन में कोरोना के कहर पर कहा कुछ नहीं जा सकता.


ये भी पढ़ें. भारत विरोधी तुर्की के 33 सैनिक हलाक किये सीरिया ने