अमेरिका के व्यापारिक नुकसान पर मोदी से बात होगी, कहा ट्रम्प ने
ज़ाहिर है अमरीकी राष्ट्रपति की यह भारत यात्रा कई स्तरों पर महत्वपूर्ण है. जहां एक तरफ डोनाल्ड ट्रम्प अपने लिए अमेरिका में भारत से समर्थन जुटा ले जाएंगे वहीं भारत के साथ ट्रेड डील में भी भारत को फायदा दे जाएंगे. ऐसे में अमेरिकी कारोबार को जो नुकसान भारत से पहुंचा है, उस पर भी उनकी भारत से बात हो सकती है..
नई दिल्ली. अमेरिका को एक दर्द काफी समय से सता रहा था कि भारत ने टेरिफ दर ऊंची रख कर बरसों से अमेरिका के कारोबार को नुकसान पहुंचाया है. अब वक्त आ गया है कि भारत के साथ उस पर भी राष्ट्रपति ट्रंप की बात हो है जो कि उनको दो तरफा फायदा पहुंचाये. एक तो अमेरिका में उनकी छवि उज्जवल होगी दूसरी अमरीकी राष्ट्रपति के चुनाव में भारत से उनको बड़ा समर्थन प्राप्त हो जाएगा.
ट्रम्प ने दिया भारत से कारोबार पर बयान
डोनाल्ड ट्रम्प का भारत आने से पहले इस तरह का बयान देना उनके लिए अमेरिका में भारत आने की भूमिका तैयार करता है. इसलिए यदि उन्होंने कहा कि कई साल से ऊंचे शुल्क लगाकर भारत हमारे कारोबार को काफी नुकसान पहुंच रहा है, तो इसका अर्थ ये है कि अमेरिका में वे ये जताना चाह रहे हैं कि भारत यात्रा उनके निजी स्वार्थ के लिए हो रही है, बल्कि ये तो अमेरिका के हित की दृष्टि से की जा रही है. इसलिए ट्रम्प ने कहा कि व्यापार को लेकर मोदी से करूंगा.
भारत विरोधी नहीं था बयान
ये बयान शिकायती लहजे में दिया गया सोचा समझा बयान था किन्तु इसमें अमेरिका का भारत के प्रति वैमनस्य कही भी दर्शित नहीं होता. अपने पहले भारत दौरे से चार दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शिकायती लहजे में कहते पाए गए हैं कि कई साल से ऊंचे शुल्क लगाकर भारत अमरीका के व्यवसाय को काफी नुकसान पहुंच रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से अमेरिकी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कारोबारी बातचीत करूंगा और हो सकता है कि इस दो दिवसीय भारत यात्रा में एक बड़ा कारोबारी समझौता भी भारत के साथ हो जाए.
कोलोराडो में अमेरिका ग्रेट रैली में ट्रम्प का बयान
दो दिवसीय यात्रा पर डोनाल्ड ट्रम्प अपनी पत्नी मेलेनिया ट्रम्प के साथ भारत आ रहे हैं. वे 24-25 फरवरी को अहमदाबाद, आगरा और दिल्ली की यात्रा करेंगे. अमेरिका के कोलोराडो में कीप अमेरिका ग्रेट रैली को सम्बोधित करते हुए अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा - मैं अगले हफ्ते भारत जा रहा हूं जहां उनके साथ कारोबार पर हमारी बात होगी. हम थोड़ी सी सामान्य बातचीत करेंगे फिर थोड़ा कारोबार के बारे में भी वार्ता करेंगे. अमेरिका पर भारत ऊंचा शुल्क थोपता है और चूंकि वह दुनिया में सबसे ज्यादा है, इसलिए उससे हमको नुकसान हो रहा है.
ये भी पढ़ें. डरे हुए जिनपिंग ने डराया दुनिया को, कहा अभी कहर बरपाएगा कोरोना