पुतिन से मिलने की तैयारी में जुटे ट्रंप, रोक पाएंगे रूस-यूक्रेन युद्ध?
Trump-Putin Meeting: ट्रंप और पुतिन के बीच बैठक कब होगी फिलहाल इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि इस मीटिंग रूस-यूक्रेन युद्ध चर्चा का विषय होगा यह बात तो बिल्कुल तय है. ट्रंप किसी भी तरह इस युद्ध को खत्म करवाना चाहते हैं.
नई दिल्ली: Trump-Putin Meeting: अमेरिका के नए निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीतने के बाद से ही रूस-यूक्रेन युद्ध पर बेबाकी से बोल रहे हैं. दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से ही वह कहते आ रहे हैं कि अगर वह राष्ट्रपति होते तो इस जंग को आसानी से समाप्त करा देते. इतना ही नहीं अब ट्रंप ने चुनाव जीतने के बाद भी कहा था कि वह राष्ट्रपति बनने के बाद 34 महीने से अधिक समय से चल रही इस जंग को खत्म करवा देंगे, हालांकि पुतिन इस मामले ट्रंप के शांति प्रस्ताव को ठुकरा चुके हैं. वह साफ कर चुके हैं कि वह अपनी शर्तों पर कोई समझौता नहीं करने वाले हैं. ऐसे में अब ट्रंप पुतिन से मिलने वाले हैं.
पुतिन से मिलना चाहते हैं ट्रंप
यह बात किसी से बिल्कुल भी छिपी नहीं है कि ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति एक दूसरे के अच्छे मित्र हैं. वहीं अब ट्रंप पुतिन से मिलने की तैयारी कर रहे हैं. ट्रंप ने हाल ही में फ्लोरिडा के पाम बीच में अरने मार ए लागो रिसॉर्ट में रिपब्लिकन पार्टी के गवर्नरों के साथ बैठक की. इस दौरान ट्रंप ने कहा,' पुतिन मुझसे मिलना चाहते हैं और हम इस मीटिंग की व्यवस्था कर रहे हैं.'
कब होगी मीटिंग?
ट्र्रंप ने इस बात की जानकारी तो दी कि पुतिन उनसे मिलना चाहते हैं और वह इस मीटिंग की व्यवस्था भी कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह मीटिंग कब होगी. वहीं क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बताया कि अमेरिका की ओर से फिलहाल उनके पास ट्रंप और पुतिन की मीटिंग से संबंधित कोई प्रस्ताव नहीं आया है.
युद्ध होगा चर्चा का विषय
ट्रंप और पुतिन के बीच बैठक कब होगी फिलहाल इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि इस मीटिंग रूस-यूक्रेन युद्ध चर्चा का विषय होगा यह बात तो बिल्कुल तय है. ट्रंप किसी भी तरह इस युद्ध को खत्म करवाना चाहते हैं. वहीं पुतिन भी इस जंग को खत्म करने के लिए बातचीत को तैयार हैं, लेकिन वह इस बारे में समझौता नहीं करना चाहते, जिसमें यूक्रेन को NATO की सदस्यता कभी न देना सबसे प्रमुख शर्त है.
ये भी पढ़ें- Operation Black Tornado: मुंबई पर हावी हुए आतंकी तो मैदान में उतरे NSG कमांडो, पढ़ें- कैसे किया आतंकियों का सफाया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.