एलन मस्क के पिता के सौतेली बेटी से हैं संबंध, दो बच्चों को दिया जन्म, जानें टेस्ला प्रमुख की क्या रही प्रतिक्रिया
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने दावा किया है कि उनका अपनी 35 वर्षीय सौतेली बेटी जाना बेजुइडेनहाउट के साथ संबंध है, जिसने तीन साल पहले उनके दूसरे बच्चे को जन्म दिया. उन्होंने बताया कि यह बच्चा अनियोजित था.
नई दिल्लीः टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने दावा किया है कि उनका अपनी 35 वर्षीय सौतेली बेटी जाना बेजुइडेनहाउट के साथ संबंध है, जिसने तीन साल पहले उनके दूसरे बच्चे को जन्म दिया. उन्होंने बताया कि यह बच्चा अनियोजित था.
2017 में दिया था पहले बच्चे को जन्म
द सन को दिए एक इंटरव्यू में 76 वर्षीय एरोल ने बताया कि उन्होंने तीन साल पहले 35 वर्षीय बेजुइडेनहाउट के साथ दूसरे बच्चे का स्वागत किया था. साल 2017 में एरोल ने अपने बच्चे इलियट रश का स्वागत किया था, जिसकी उम्र अब 5 साल है. वहीं, एलोर और बेजुइडेनहाउट की उम्र के बीच 41 साल का अंतर है.
एरोल और बेजुइडेनहाउट की मां हीड दोनों 18 साल तक साथ रहे थे. एरोल ने कहा कि पृथ्वी पर हम केवल एक चीज के लिए है और वह है प्रजनन करना.
एलन मस्क और एरोल मस्क के बीच हैं मतभेद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एरोल मस्क ने परिवार की प्रतिक्रिया के बारे में बताया कि साल 2017 में उनके व बेजुइडेनहाउट के पहले बच्चे की जानकारी ने एलन मस्क को झकझोर दिया था. तभी एलन मस्क और उनके बीच मतभेद हो गए. एलन मस्क इस वजह से अपने पिता को पसंद नहीं करते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क कई बार अपने पिता के बारे में बुरा कह चुके हैं. वे कहते हैं कि उनके पिता बेहद खराब इंसान हैं. जो भी चीज आप बुरी सोच सकते हैं वो उनके पिता ने किया है. वे अभी भी दोनों के संबंधों के बारे में थोड़ा डरावना महसूस करते हैं. क्योंकि वह उनकी बहन है. उनकी सौतेली बहन.
बता दें कि एलन मस्क ने हाल ही में बताया था कि अपनी कंपनी न्यूरालिंक में कार्यरत एक अधिकारी के साथ उन्होंने संबंध बनाए थे. उन्होंने दो बच्चों को जन्म दिया था. इन्हें मिलाकर एलन मस्क की नौ संतानें हैं.
यह भी पढ़िएः Srilanka Crisis: गोटबाया राजपक्षे ने मेल के जरिए दिया इस्तीफा, विक्रमासंघे बने कार्यवाहक राष्ट्रपति
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.