नई दिल्ली: एलन मस्क ने ट्विटर को क्या खरीदा मानों विवादों का दौर तेज हो गया है. भारतीय मूल के दो-दो अधिकारियों को परेशानी होने की बात कही जाने लगी हैं. इसी बीच ट्विटर की लीगल ऑफिसर और जनरल काउंसलर (Legal Officer and General Counsel of Twitter) की खूब क्लास लगाई. इसकी वजह है हंटर बाइडेन लैपटॉप स्टोरी की सेंसरशिप.. (censorship of Hunter Biden laptop story)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय मूल की इन अधिकारियों की बढ़ी टेंशन


एलन मस्क ने ट्विटर के शीर्ष वकील की खिंचाई की, जो सोशल मीडिया नेटवर्क खरीदने के बाद रो पड़ी. ये लीगल ऑफिसर और जनरल काउंसलर (Legal Officer and General Counsel of Twitter) और कोई नहीं भारतीय मूल की विजया गड्डे (Vijaya Gadde) हैं.



48 वर्षीय मुख्य कानूनी अधिकारी और ट्विटर की सामान्य वकील विजया गड्डे ने सोमवार को नीति और कानूनी टीमों की देखरेख के साथ एक आभासी बैठक बुलाई. पोलिटिको (POLTICO) के मुताबिक गड्डे अपनी टीम को एलन मस्क के 44 बिलियन डॉलर के कंपनी के अधिग्रहण के छिपे हुए तथ्य के बारे में अपडेट करना चाहती थी और आंसू बहाते हुए अपनी बात को खत्म किया.


पोलिटिको ने रिपोर्ट किया कि गड्डे ने 'इस बारे में चिंता व्यक्त की, मस्क के नेतृत्व में कंपनी कैसे बदल सकती है.' बता दें, 2011 में ट्विटर से जुड़ने के बाद, वह (विजया गड्डे) अभद्र भाषा पर प्रतिबंध लगाने बनाम मुक्त बहस की अनुमति देने पर कंपनी के पदों को तैयार करने में जुड़ी रही हैं.


ट्विटर के कर्मचारियों को बताया गया है कि स्वामित्व के हस्तांतरण में लगने वाले छह महीने के लिए उनकी नौकरियां सुरक्षित हैं, लेकिन इन 6 महीनों में किसे सबसे ज्यादा परेशानी है, वो भारतीय मूल के यही दो अधिकारी हैं. पहले तो खुद ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल और दूसरी विजया गड्डे..


पराग अग्रवाल को लेकर क्या टेंशन


ट्विटर के सीईओ भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को लेकर ऐसी बातें की जा रही हैं, कि एलन मस्क के सीईओ बनने के बाद उनकी कुर्सी जा सकती है. इसकी एक बड़ी वजह ट्विटर के पूर्व सीईओ हैं. जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) ने सीईओ के तौर पर करीब 16 साल तक काम किया.


गौर करने वाली बात ये है कि डॉर्सी के नाते मस्क के साथ काफी बेहतर रहे हैं. ऐसे में सभी ऐसा कयास लगा रहे हैं कि उनकी वापसी हो सकती है. जब जैक डॉर्सी ने अपना इस्तीफा सौंपा था तो एक लंबा-चौड़ा लेटर जारी किया था.



ट्विटर के प्रवक्ता ट्रेंटन कैनेडी ने पोलिटिको को बताया कि गड्डे 'अपनी टीम के प्रभाव और उन पर अपने गर्व के बारे में चर्चा करते हुए भावुक हो गई थी.' वहीं आलोचकों ने चिंता व्यक्त की है कि यह कैसे चलेगा.


इसे भी पढ़ें- कमला हैरिस को हुआ कोरोना, जो बाइडेन से संपर्क में आने पर आया ये बयान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.