Facebook का नाम बदला, मार्क जुकरबर्ग बोले- अब Meta के नाम से जानी जाएगी कंपनी
मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि भविष्य के वर्चुअल-रियलिटी विजन (मेटावर्स) को पाने के लिए हम खुद की री-ब्रांडिंग कर रहे हैं.
नई दिल्लीः सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने अपना नाम बदल दिया है. अब फेसबुक को 'मेटा' के नाम से जाना जाएगा. फेसबुक के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार को ऑकलैंड में आयोजित सालाना कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान किया. कई दिनों से फेसबुक के नाम को बदलने की चर्चा चल रही थी. अब उसी प्रक्रिया को पूरा किया गया है.
मेटावर्स तकनीक के लिए किया रिब्रांड
सालाना कॉन्फ्रेंस में जुकरबर्ग ने कहा कि 'भविष्य के वर्चुअल-रियलिटी विजन (मेटावर्स) को पाने के लिए हम खुद की री-ब्रांडिंग कर रहे हैं. अब हमारे लिए फेसबुक फर्स्ट की जगह मेटावर्स फर्स्ट होगा. फेसबुक ने अपने आप को नई तकनीक मेटावर्स (Metaverse) के लिए रिब्रांड किया है.
एप्स और उनके ब्रांड नहीं बदलेंगे
जुकरबर्ग ने कहा कि हमने सामाजिक मुद्दों से संघर्ष करके और बंद प्लेटफार्मों के नीचे रहकर बहुत कुछ सीखा है. हमने जो सीखा है, उसे लागू करने और उसकी मदद से नया अध्याय बनाने का समय आ गया है. बकौल जुकरबर्ग, 'हमारे एप्स और उनके ब्रांड नहीं बदल रहे हैं.'
'पुराना नाम पहचान बताने में नाकामयाब'
कंपनी के शेयरों में एक दिसंबर से FB की बजाय MVRS (मेटा प्लेटफॉर्म इंक) सिंबल से ट्रेडिंग शुरू होगी. जुकरबर्ग ने कहा कि हमारी कंपनी लोगों को जोड़ने के लिए तकनीक बनाती है. नए नाम के साथ हमारे इरादों की भी झलक मिलती है. पुराना नाम हमारी पूरी और सही पहचान बताने में शायद उतना कामयाब नहीं रहा. इसके बाद भी लोग हमारे साथ जुड़े हैं. भविष्य में हम ज्यादा बेहतर तरीके से खुद को पेश कर पाएंगे.
ट्विटर हैंडल पर @meta जोड़ा
जुकरबर्ग ने अपने ट्विटर हैंडल में भी @meta जोड़ने का फैसला किया है. साथ ही meta.com ही अब आपको सीधे फेसबुक के होम पेज पर री-डायरेक्ट करेगा. अब कंपनी का फोकस अब मेटावर्स बनाने पर है, जिसके जरिए एक ऐसी वर्चुअल दुनिया का आगाज होगा, जहां पर ट्रांसफर और कम्यूनिकेशन के लिए अलग-अलग टूल का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
यह भी पढ़िएः टिकरी बॉर्डर से पुलिस ने हटवाए बैरिकेड्स, जल्द खुलेगा रास्ता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.