नई दिल्ली.  कोरोना वायरस ने दुनिया के लोगों को जितना अपने संक्रमण के शिकंजे में लिया है उससे भी ज्यादा इसने लोगों को अपने खौफ की जद में ले लिया है. लोग इतना डरे हुए हैं कि इस  वायरस से बचने की कोई अफवाह मिलते ही लोग आंख मीच कर उस पर यकीन  जैसे ही कोई दावा किया जाता है लोग उसे तुरंत आजमाने लगते हैं. ऐसे ही एक नकली दावे ने ईरान में 728  लोगों की मौत हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


अफवाह ने ले ली सैकड़ों जानें 


ईरान में ये इस तरह की दूसरी घटना है जिसमें अफवाह को सच मान लेने की िगलतफहमी के कारण सैकड़ों लोग मारे गयै हैं. हुआ ये कि ईरान में यह अफवाह फैल गई कि मेथेनॉल पी लेने से कोरोना वायरस नहीं फैलता है तो लोगों ने बिना इसके सच की जांच किये बड़ी संख्या में लोगों ने जहरीला मेथेनॉल पी लिया और परिणाम ये हुआ कि 728 लोगों की मौत हो गई. 


पैंतालिस दिनों मे मरे 728 ईरानी 


ईरान के राष्ट्रीय प्राधिकरण ने जहीरीली शराब पीने की घटना पर जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि मेथेनाल पीने के कारण 20 फरवरी से 7 अप्रैल के बीच 728 ईरानियों की जानें जा चुकी हैं. ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि मेथेनॉल शराब के माध्यम से पांच हजार से ज्यादा लोगों ने जहर पिया था. हालांकि ईरान की सभी 40 शराब फैक्ट्रियां शराब के उत्पादन की जगह सैनिटाइजिंग और कोरोना वायरस से लड़ने में मदद करने वाले विभिन्न उत्पादों के निर्माण में लगी हुई हैं.



 


ईरान के स्वास्थ्य मन्त्रालय ने जानकारी दी 


ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के एडवाइजर होसैन हसैनियन ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि इस घटना में मारे गये लोगों की संख्या अलग अलग बताई जा रही है जिसका कारण ये है कि जहरीली शराब पीने वाले लगभग 200 लोगों की मौत अस्पतालों के बाहर हो गई थी. मंत्रालय ने साल भर पहले जारी किये एक सरकारी रिपोर्ट का हवाला दिया जिसके मुताबिक कोरोना वायरस के कारण ईरान में पिछले साल के मुकाबले अब जहरीली शराब पीने के मामले बढ़ कर दस गुना ज्यादा हो गये हैं. 


ये भी पढ़ें. कोरोना को लेकर अब चीन ने दी ऑस्ट्रेलिया को धमकी