पाकिस्तान में डीजल की कीमत 260 रुपये प्रति लीटर के पार, जानें क्या है पेट्रोल का भाव
पाकिस्तान ने ईंधन की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की है. मौजूदा समय में डीजल की कीमत 263.31 रुपये प्रति लीटर और केरोसिन या मिट्टी के तेल की कीमत 211.47 रुपये प्रति लीटर तय की गई है.
इस्लामाबाद: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से वित्तपोषण पाने के लिए पाकिस्तान सरकार ने सब्सिडी को समाप्त करते हुए ईंधन कीमतों में 29 प्रतिशत तक की भारी वृद्धि की है. सरकार ने राजकोषीय घाटे को कम करने और नकदी संकट से जूझ रही अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए यह कदम उठाया है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अगुवाई वाली सरकार ने करीब 20 दिन में ईंधन सब्सिडी में यह तीसरी कटौती की है.
डीजल के दाम 59.16 रुपये बढ़ाए गए
वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने कहा कि नई कीमतें बुधवार यानी 15 जून मध्यरात्रि से लागू हो गई हैं. पेट्रोल की कीमतों में 24 रुपये प्रति लीटर और डीजल (एचएसडी) में 59.16 रुपये प्रति लीटर की भारी वृद्धि हुई है. इन दोनों ईंधन का इस्तेमाल सभी लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से करते हैं. पेट्रोल की कीमतों में 25 मई को पहले ही 60 रुपये की वृद्धि की गई थी.
पेट्रोल की कीमत 233 रुपये के पार
पेट्रोल की नई कीमत 233.89 रुपये प्रति लीटर, एचएसडी की 263.31 रुपये प्रति लीटर और केरोसिन या मिट्टी के तेल की कीमत 211.47 रुपये प्रति लीटर तय की गई है. वित्त मंत्री ने कहा कि सभी उत्पादों की कीमतों को अब उनके खरीद मूल्य पर लाया गया है और सब्सिडी या मूल्य अंतर के तत्व को समाप्त कर दिया गया है.
बढ़ते दाम को लेकर पीएम का बयान
प्रधानमंत्री शरीफ ने गुरुवार को अलोकप्रिय कदमों का बचाव करते हुए कहा कि सरकार के पास ‘कोई विकल्प नहीं था.’’ उन्होंने इसके लिए उन लोगों को जिम्मेदार ठहराया जिन्होंने आईएमएफ के साथ अबतक का सबसे खराब समझौता किया था. उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम तेल की कीमतों में वृद्धि नहीं करते हैं, तो देश को ‘चूक’ का सामना करना पड़ सकता है.’’
उथल-पुथल का दौर जारी
बता दें कि इन दिनों पाकिस्तान में लगातार राजनीतिक उथल-पुथल का दौर जारी है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान मौजूदा सरकार और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर लगातार आरोप लगाते रहे हैं. इमरान खान मौजूदा सरकार को अमेरिका प्रयोजित सरकार बताते रहते हैं और पाकिस्तानी सेना पर भी हमलावर रहते हैं.
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के जज एमआर शाह को सीने में दर्द की शिकायत, एयरलिफ्ट कर पहुंचाया जा रहा है हिमाचल से दिल्ली
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.