काबुल: अफगानिस्तान में सोमवार की दोपहर 1.10 बजे बड़ा विमान हादसा होने की की खबर है. ये हादसा अफगानिस्तान के 'देह यक' इलाके में हुआ. जो कि तालिबान के प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रांतीय गवर्नर ने की पुष्टि
एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे के बाद इलाके के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने कहा कि विमान दोपहर लगभग 1:10 बजे नीचे गिरता हुआ दिखाई दिया. ये घटना देह-यक जिले में हुई है, जो तालिबान द्वारा प्रशासित है. दो प्रांतीय परिषद के सदस्यों ने भी दुर्घटना की पुष्टि की है. नूरी ने कहा कि बचाव दल और सुरक्षा अधिकारी दुर्घटनास्थल पर हैं,  जहां मलबे के आस पास लगभग 100 शव दिखाई दे रहे हैं. 



बेहद दुर्गम है इलाका


बताया जा रहा है कि जिस इलाके में ये दुर्घटना हुई है, वह प्राकृतिक रुप से बेहद दुर्गम है. विमान के मलबे तक पहुंचने की कोशिशें की जा रही हैं. इस विमान में दुर्घटना के समय आग लग गई थी. 


गजनी इलाके के प्रांतीय गवर्नर वहीदुल्लाह कलीमज़ई ने एक निजी चैनल 'तोलो न्यूज' को दिए हुए इंटरव्यू में बताया है कि 'हताहतों की संख्या के बारे में वास्तविक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. अभी ये भी पता नहीं चल पाया है कि ये विमान किस एयरलाइन का था'.


इस दुर्घटना के बारे में ग़ज़नी प्रांतीय परिषद के सदस्य अमानुल्लाह कमरानी ने बताया है कि दुर्घटना का क्षेत्र तालिबान के नियंत्रण में था और अफ़ग़ान सुरक्षा बलों की इस क्षेत्र में कोई पहुंच नहीं है. 


अफगान एयरलाइंस का नहीं था विमान
इस हादसे के बाद ये आशंका जताई जा रही थी कि ये विमान अफगान एयरलाइन का था. लेकिन बाद में अफगान एयरलाइंस(एरियाना) ने इस समाचार का खंडन किया और बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान उसकी एयरलाइन का नहीं था. 



सोमवार को उसके दो विमानों ने उड़ान भरी थी और वो दोनों ही सुरक्षित हैं.