नई दिल्ली:  रविवार 30 जून 2024 को दक्षिण-पूर्वी कैरेबियाई में बेरिल तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वानुमानकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यह जल्दी से एक बड़े तूफान में तब्दील होने वाला है. कैरेबियाई आइलैंडे बारबाडोस से इसकी दूरी 600 मील से भी कम दूरी पर है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेजी से घूम रहा है तूफान  
तूफान को लेकर अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र ( NHC) ने कहा,' बेरिल तूफान वर्तमान में बारबाडोस से करीबन 850km पूर्व में अटलांटिक ओशियन में घूम रहा है. सोमवार को सुबह जब यह विंडवार्ड द्वीप समूह पर पहुंचेगा तब उसके साथ तूफानी लहरें और तेज हवाओं के चलने का खतरा है.'


बारबेडियन प्रधानंमत्री बयान 
'CBS न्यूज' की एक रिपोर्ट के मुताबिकत तूफान की गंभीरता पर बात करते हुए बारबेडियन प्रधानंमत्री ने मिया मोटली ने कहा,'  हमें तूफान से निपटने के लिए तैयार रहने की जरूरत है. आप और मैं इस बात को अच्छे से जानते हैं कि जब ऐसी चीजें होती हैं तो बुरे हालातों के लिए योजना बनाना और सबके अच्छे के लिए प्रार्थना करना बेहतर होता है.' 


तेजी से मजबूत हो रहा तूफान 
'फॉक्स वेदर' की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह अटलांटिक तूफान मौसम सीजन 2024 का दूसरा नामित तूफान है. मौजूदा वायुमंडल में जो स्थिति है उसके कारण यह 24 घंटे के अंदर ही बेहद मजबूत हो गया है और एक ट्रॉपिकल डिप्रेशन से सीधा ट्रॉपिकल स्टॉर्म और तूफान में बदल गया है.' 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.