नई दिल्ली.  भारत की दवा वरदान सिद्ध हो रही है अमरीकियों पर. जिस दवा की डोनाल्ड ट्रम्प ने मांग की और जिसकी मांग स्वीकार करने पर ट्रम्प ने मोदी को महान नेता बताया था, उस दवा में कोई तो ऐसी बात थी कि अचानक दुनिया के पचपन देशों ने भारत वही दवा मांगी और भारत ने किसी को भी निराश नहीं किया. हाइर्ड्रोक्सीक्लोरोक्विन नामक इस दवा ने अमेरिका को भी निराश नहीं किया और अब दो हज़ार कोरोना पीड़ितों पर इसका ट्रायल होने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


ट्रम्प ने माना था इसे कोरोना की दवा 


हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन डोनाल्ड ट्रम्प की पसंदीदा दवा है जिसे उन्होंने  ने कोरोना का संभावित इलाज माना है. मूल रूप से यह दवा मलेरिया के मरीजों की दवा है. अब इसे अमेरिका में  कोविड-19 से संक्रमित 2000 रोगियों पर ट्रायल के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.


एनआईएच ने दी जानकारी 


एनआईएच अमेरिका का राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान है. एनआईएच ने कोरोना रोगियों पर हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के परीक्षण शुरू कर दिए हैं और इसकी जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देश और दुनिया को दी. 



 


सार्स-सीओवी-2  के लक्षण वाले हैं ये रोगी 


एनआईएच ने बताया कि जिन संक्रमित रोगियों पर ये परीक्षण चल रहे हैं, उनमें सार्स-सीओवी-2 वायरस के संक्रमण देखे गए हैं और इनको ही कोरोना वायरस के संक्रमण के लिए जिम्मेदार माना जाता है. इस कारण ही रोगी को बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कत महसूस होती है. एनआईएच ने बताया इस परीक्षण के दौरान रोगियों को हाइड्रोक्लोरोक्वीन दवा दी जाएगी. 


एचआईवी के मरीज भी हो सकते हैंं शामिल


एनआईएएच ने बताया कि एचआईवी के रोगियों और गर्भवती महिलाओं को भी इस शोध में शामिल किया जा सकता है. इस ट्रायल के पहले चरण में दवाई से मरीजों के सुरक्षित होने की जानकारी प्राप्त होती है और द्वितीय चरण में दवाई के असर की जानकारी मिलती है. 


ये भी पढ़ें. चीन के खिलाफ अमेरिका के राज्यों से आई आवाज - बदला चाहिये !