नई दिल्ली: ईरान में शरिया कानून है. ये देश पूरी कट्टरता के साथ धार्मिक मूल्यों का पालन करता है. इबादत से लेकर कपड़ों तक ईरान में कई ऐसे कड़े नियम हैं, जिनका वहां की जनता के लिए पालन करना बेहद जरूरी है. ऐसा न करने पर कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान है. बता दें कि रविवार 3 नवंबर 2024 को ईरान से एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसने 2 साल पहले इस मुल्क में हुई हिजाब क्रांति की यादों को ताजा कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूनिर्वसिटी में घूम रही अर्धनग्न छात्रा 
ईरान में सरकार की ओर से कई तरह की पाबंदियां झेल रही महिलाएं इनके खिलाफ लगातार अपनी आवाज उठाती रहीं हैं. इस वीडियो में ईरान के इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी में एक छात्रा इनरवियर पहनकर यूनिवर्सिटी के कैंपस में घूम रही है.



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्रा ने हिजाब के विरोध में अपने कपड़े उतारे हैं.  


कहां है छात्रा? 
जानकारी के मुताबिक महिला को यूनिवर्सिटी कैंपस में अर्धनग्न घूमने के आरोप में पुलिस की ओर हिरासत में लिया गया है. बता दें कि ईरान में हिजाब सही से न पहनने पर जेल की सजा का प्रावधान हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि लड़की मेंटल हेल्थ इश्यू से जूझ रही थी. उसे पूछताछ के बाद मेंटल हॉस्पिटल भेज दिया गया है, हालांकि अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है कि वो कहां है और कैसी है. 


सुरक्षा को लेकर खड़े हुए सवाल 
घटना को लेकर ईरानी पत्रकार मसीह अलीनेजाद ने कहा कि मोरैलिटी पुलिस ने लड़की को हिजाब ठीक से न पहनने को लेकर परेशान किया था. ऐसे में लड़की ने बदला लेने के लिए ऐसा किया. उन्होंने कहा कि यह घटना ईरानी महिलाओं की आजादी की लड़ाई के लिए बेहद महत्वपूर्ण घटना है. एमनेस्टी इंटरनेशनल ईरान ने अधिकारियों से लड़की को तुरंत रिहा करने की अपील की.



इसके अपील करते हुए मानवधिकार संस्था ने लिखा,''ईरान के अधिकारियों को यूनिवर्सिटी की उस छात्रा को तुरंत और बिना शर्त रिहा करना चाहिए, जिसे 2 नवंबर को हिंसक तरीके से गिरफ्तार किया गया, जब उसने तेहरान के इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी में सुरक्षा अधिकारियों की ओर से अनिवार्य बुर्का पहनने के अपमानजनक प्रवर्तन के विरोध में अपने कपड़े उतार दिए.'   


ये भी पढ़ें- Fatima Khan: कौन है फातिमा खान, जिसने CM योगी को दी बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करने की धमकी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.