नई दिल्ली: Israel Hamas War: इजरायल ने नए साल के पहले दिन एक ड्रोन हमले में हमास के कमांडर अब्द अल-हादी सबा को मार गिराया. वह हमास का सबसे बड़ा प्लाटून कमांडर था, जिसने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल के किब्बुत्ज निर ओर में हुए हमले का नेतृत्व किया था. यह हमला इजरायल में हुए अबतक के सबसे घातक हमलों में से एक था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारा गया अब्द अल-हादी 
इजरायल डिफेंस फोर्स के मुताबिक अब्द अल-हादी को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस इलाके में मारा गया. इजरायली सुरक्षा एजेंसियों और IDF ने खूफिया जानकारी के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. बता दें कि अब्द अल-हादी सबा काफी समय से खान यूनिस में शरण लेकर रहा था. वह हमास के कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड बताया जाता है. 


14 हमास आतंकियों को मार गिराया 
इजरायल डिफेंस फोर्स के 162वें स्टील डिविजव ने इससे पहले एक ऑपरेशन चलाकर जाबलिया और बैत लाहिया इलाके में 14 हमास आतंकियों को मार गिराया. इनमें से 7 आतंकी अक्टूबर 2023 को इजरायल में किए गए हमले में शामिल थे.  IDF ने इन आतंकियों को खोजने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया था. 


इजरायल पर हुआ थ हमला 
7 अक्टूबर 2023 को हमास की ओर से इजरायल पर एक बड़ा आतंकवादी हमला किया गया था, जिसमें 1,200 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 250 से अधिक लोगों को बंधक बनाया गया था. इनमें से 100 लोग अभी भी हमास के कब्जे में है, जिनमें से कई लोगों के मारे जाने की आशंका बनी हुई है.     


यह भी पढ़िएः चीन ने बना डाला J-36 फाइटर जेट, इसे क्यों कहा जा रहा 'आकाश का सुपर वेपन'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.