इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच खत्म हुई जंग, नेतन्याहू ने डील पर लगाई मुहर, अब लौटेगी शांति?
Israel Hezbollah War: मंगलवार की शाम इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव में अपनी वॉर कैबिनेट की बैठक बुलाई. इस बैठक में आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के साथ 60 दिनों की जंग के विराम पर चर्चा की गई.
नई दिल्ली: Israel Hezbollah War: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जारी जंग अब खत्म होने वाली है. बता दें कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी वॉर कैबिनेट ने लेबनान में सीजफायर की डील पर मुहर लगा दी है. इसकी घोषणा खुद प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने की है.
युद्धविराम पर लगी मुहर
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू युद्ध विराम की घोषणा करते हुए कहा,' हम मध्य पूर्व की तस्वीर बदल रहे हैं. एक अच्छा समझौता वो होता है, जिसे लागू किया जा सके. उन्होंने कहा,' युद्धविराम का एक प्राथमिक कारण हमास को अलग-थलग करना और बंधकों की वापसी सुरक्षित करना है. हमने हिजबुल्लाह को दशकों पीछे धकेल दिया है, यह तीन महीने पहले कल्पनिक लगता, लेकिन हमने कर दिखाया.'
वॉर कैबिनेट की हुई बैठक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार (26 जनवरी 2027) की शाम प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव में अपनी वॉर कैबिनेट की बैठक बुलाई. इस बैठक में आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के साथ 14 महीने की जंग के विराम पर चर्चा की गई. अमेरिकन न्यूज बेवसाइट ' द हिल' के मुताबिक इजरायली वॉर कैबिनेट की ओर से लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ संघर्ष विराम पर सहमति जता दी गई है. इसकी प्रक्रिया भारतीय समय के अनुसार बुधवार 27 नवंबर 2024 की सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर शुरु हो चुकी है.
कब तक जारी रहेगा युद्धविराम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों रात 10 बजे के करीब इस सीजफायर समझौते का ऐलान करेंगे, माना जा रहा है कि समझौते को लेकर पिछले कई दिनों से काफी बातचीत चल रही थी. 'द टाइम्स ऑफ इजरायल' के मुताबिक इजरायल फिलहाल अभी बस संघर्ष रोकने के लिए तैयार हुआ है. हिजुबल्लाह के खिलाफ उनकी जंग अभी भी खत्म नहीं हुई है. खबर के मुताबिक यह युद्धविराम 1 महीने, 2 महीने या सिर्फ 1 साल तक भी चल सकता है.
यह भी पढ़िएः संभल में पत्थरबाजी, जानें क्यों हुआ बवाल, अभी कैसे हैं हालात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.