नई दिल्ली: Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग चल रही है. दोनों ही देश हथियार डालने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है. वहीं अब जापान ने रूस के यूक्रेन पर किए गए हमले के जवाब में रूस पर कुछ नए प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. इसमें रूस और कई अन्य देशों के दर्जनों संगठनों के निर्यात पर बैन लगाना और दर्जनों व्यक्तियों समेत कई समूहों की संपत्तियों को फ्रीज करना शामिल है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रूस पर लगा प्रतिबंध 
प्रतिबंधों को लेकर जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशीमासा हयाशी का कहना है कि यह कदम जापान की ओर से G7 देशों के साथ मिलकर रूस के खिलाफ कठोर प्रतिबंधों को लागू करने की कोशिश का एक भाग है. जापान की ओर से पहले भी रूस पर कई प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं. यह नया कदम पीएम शिगेरू इशिबा की ओर से दिसंबर में G7 समिट में जापान की नीति की पुष्टि के महीनेभर बाद उठाया गया है. उन्होंने कहा,' यह वैश्विक शांति प्राप्त करने और रूसी आक्रमण के कारण यूक्रेन के आसपास की समस्याओं को हल करने की दिशा में अंतरराष्ट्रीय प्रयास के हिस्से के रूप में जापान का योगदान है.' 


इन पर लगा प्रतिबंध 
जापान के व्यापार, विदेश और वित्त मंत्रालयों की ओर से जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि रूस को प्रतिबंध से बचाने में मदद कराने वाले 29 रूसी संगठनों, 3 बैंको और 11 व्यक्तियों के अलावा 1 जॉर्जियाई और नॉर्थ कोरियाई बैंक को संपत्ति फ्रीज सूची में शामिल किया गया है. 


इनपर भी लगा प्रतिबंध 
जापानी सरकार ने 31 गैर रूसी संगठनों पर भी निर्यात प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. इनमें हांगकांग के 11, तुर्की के 8, 2 किर्गिस्तान, 7 मुख्यभूमि चीन, 1-1 थाईलैंड, कजाखस्तान और UAE में स्थित है. आरोप है कि इन संगठनों रूस को प्रतिबंधित वस्तुएं चोरी-छिपे भेजी थीं और प्रतिबंधों से बचने में काफी मदद की थी. 


ये भी पढ़ें- Operation Black Tornado: मुंबई पर हावी हुए आतंकी तो मैदान में उतरे NSG कमांडो, पढ़ें- कैसे किया आतंकियों का सफाया


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.