जानें कौन हैं पीओके के नए पीएम सरदार तनवीर इलियास खान, इमरान के हैं करीबी
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के सहयोगी सांसद चौधरी अनवारुल हक पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के ‘‘प्रधानमंत्री’’ बने हैं.सांसद चौधरी अनवारुल हक पाकिस्तान के पूर्व पीएम के करीबी माने जाते हैं और उनकी पार्टी पीटीआई से जुड़े हैं.
इस्लामाबाद: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के सांसद चौधरी अनवारुल हक को बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का ‘‘प्रधानमंत्री’’ चुना गया. पूर्व ‘‘पीएम’’ सरदार तनवीर इलियास खान को क्षेत्र के उच्च न्यायालय द्वारा शीर्ष न्यायपालिका को बदनाम करने के कारण अयोग्य ठहराए जाने के बाद पिछले सप्ताह शीर्ष पद खाली हो गया था. इससे पहले सोमवार को नया ‘‘प्रधानमंत्री’’ चुनने के लिए आयोजित एक विधायी सत्र को बिना किसी मतदान के स्थगित कर दिया गया था.
48 सदस्यों का समर्थन
प्रांतीय विधायिका के अध्यक्ष रहे हक को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज सहित सभी प्रमुख दलों समेत सदन में उपस्थित सभी 48 सदस्यों का समर्थन मिला.
सरदार तनवीर को 11 अप्रैल को एक सार्वजनिक भाषण के दौरान शीर्ष न्यायपालिका की आलोचना करके अदालत की अवमानना करने के लिए न्यायालय द्वारा पद से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. सरदार तनवीर ने इस्लामाबाद में एक समारोह में अप्रत्यक्ष रूप से न्यायपालिका पर उनकी सरकार के कामकाज को प्रभावित करने और स्थगन आदेशों के माध्यम से कार्यपालिका के क्षेत्र में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया था.