नई दिल्ली.   मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब बने हैं नजीर उन लोगों के लिए जो मलेशिया की राजनीति में भ्र्ष्टाचार में लिप्त हैं और मलेशिया के बाहर भी राजनीति में हो कर भ्रष्टाचारी हैं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने का संदेश दिया है मलेशिया की अदालत ने और नजीब को दी है जेल बारह से बीस साल की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 वन एमबीडी कांड में हुई है जेल 


मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक पर आरोप ये था कि उन्होंने देश के विकास के लिए बनाये गए राष्ट्रीय बोर्ड में से विकास के नाम पर जमा किये गए सरकारी पैसों का गबन किया था. इसे ही वन एमबीडी काण्ड के नाम से जाना गया है. अदालत में नजीब अपना बचाव करने में नाकाम रहे और उन पर साक्ष्यों सहित आरोप सिद्ध हो गए.   


वन एमबीडी फण्ड का था मामला 


जब नजीब रजाक प्रधानमंत्री थे उन दिनों उन्होंने वन एमडीबी फंड की स्थापना की थी जो कि मलेशिया के आर्थिक विकास को गति देने के उद्देश्य से बनाया गया था. इस फंड में अरबों का कर्ज इकट्ठा होता गया और जब जांच हुई तो पता चला कि इस फण्ड के नाम से कम से कम 4.5 अरब डॉलर का गबन किया गया है.


जुर्माना भी लगाया गया 


इस गबन काण्ड की जांच कर रहे अमेरिकी जांचकर्ताओं ने ये भी आरोप लगाया था कि इस एमबीडी फंड में एकत्रित धन राशि को लांडरिंग नजीब के सहयोगियों ने हॉलीवुड फिल्मों और होटलों में निवेश कर दिया था. मलेशिया की अदालत में पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक के दोषी पाए जाने पर उन पर बारह से बीस वर्षों की कैद के अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया गया है.


ये भी पढ़ें. रूस ने चीन के लिए हथियार सप्लाई रोकी