नई दिल्ली: 'मेरी गर्ल फ्रेंड आजकल बेहद खुश है. हम दोनों शादी भी करने वाले हैं. लेकिन उसके खुश रहने की वजह इससे अलग है. वह मां बनने वाली है. उसके लिए मैं भी खुश हूं. पर एक प्रॉब्लम है!' पुरुष मित्र ने अपनी गर्ल फ्रेंड की प्रेग्नेंसी के बारे में एक डॉक्टर को बताते हुए आखिर में परेशानी जाहिर की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉक्टर उसकी बात ध्यान से सुन रही थी, फिर उस पुरुष मित्र ने कहा-' प्रॉब्लम यह है कि मेरी तो नसबंदी हो चुकी है. उसकी उम्र 43 और मेरी 44 है. मेरी पार्टनर ने कहा था कि उसे बच्चे नहीं चाहिए. हमारी उम्र भी बच्चे पैदा करने के लिहाज से थोड़ी ज्यादा थी.' 


उसने डॉक्टर को अपनी पार्टनर और अपने बीच में आई दूरियों और फिर नजदीकी दोनों की कहानी इत्मीनान से बताई. उसने कहा-'दरअसल हम तीन साल साथ रहे. फिर कुछ वजहों से हम दूर हो गए. मैं ज्यादातर काम के सिलसिले में बाहर रहता था. हमारे बीच कुछ ठीक नहीं था. पर पिछले कुछ महीनों से हम फिर साथ आ गए. हमने शादी का भी मन बना लिया. हम दोनों के बीच अब सबकुछ ठीक है.लेकिन मेरी नसबंदी के बाद भी यह बच्चा कैसे हो सकता है?' 


वो आगे इस राज को अपने पार्टनर के सामने न खोलने की वजह को साफ करते हुए कहते हैं-'मेरा मकसद उसे धोखा देना नहीं था. दरअसल मैंने इस बात को बहुत महत्वपूर्ण नहीं माना.'


तो अब  इस राज से पर्दा उठाने में क्या दिक्कत है? 


डॉक्टर के इस सवाल पर पुरुष पार्टनर ने कहा-'प्राब्लम यह है कि मैं नहीं चाहता की उसे कोई सदमा पहुंचे. उसे यह लगे कि मैंने उससे जानबूझकर सब छिपाया. फिर उसकी उम्र को देखते हुए उसकी प्रेग्नेंसी में रिस्क फैक्टर शामिल है. मैं उसे रिस्क में नहीं डालना चाहता.' क्या बस यही वजह है, डॉ. के इस सवाल पर उसने धीरे से कहा-'नहीं दरअसल इस बात से चिंतित हूं कि मुझे फिर उसके पुराने प्रेमी या फिर प्रेमियों का भी सामना करना पड़ेगा. क्योंकि अगर यह बच्चा मेरा नहीं तो फिर किसी का तो है!' 


तो क्या अब इस राज को राज ही रहने दूं? 
द सन की वेबसाइट में एक्सपर्ट कॉलम में छपे एक लेख के मुताबिक पुरुष पार्टनर ने डॉक्टर से सवालिए लहजे में कहा, 'मैं इस बच्चे को अपने बच्चे की तरह ही रख सकता हूं. प्यार कर सकता हूं. आखिर लोग बच्चे गोद भी तो लेते हैं. तो क्या इस राज को खोलना नहीं चाहिए. जैसा चल रहा उसे चलने दें?'


डॉ. का जवाब -इस राज के साथ रिलेशनसिप हमेशा खतरे में रहेगी 


डॉ. ने कहा-'मुझे लगता है आपको अपनी पार्टनर से सबकुछ कहना चाहिए. लेकिन उस पर शक करते हुए नहीं. वरना सबकुछ खराब हो सकता है. हमेशा नसबंदी काम करे, यह जरूरी भी नहीं. बहुत कम लेकिन नसबंदी के फेल होने के चांस भी रहते हैं. शायद आपके केस में वही हुआ हो. एक अच्छी सी डेट का प्लान कीजिए. उसका अच्छा मूड देखकर उससे हल्के-फुल्के अंदाज में कहिए, जिससे उसे लगे कि आप उस पर शक नहीं कर रहे, पर आप कन्फ्यूज हैं. हां, और उसे विश्वास में लीजिए कि नसबंदी के बारे में न बताने का मकसद कुछ छिपाना नहीं था. देखिए यह सब बहुत संवेदनशील है. इसलिए बिना प्लानिंग कुछ किया तो आपका संबंध टूट सकता है.' 


डॉ. ने थोड़ा चुप होकर फिर कहा-'देखिए बच्चे के डीएनए टेस्ट से सब साफ हो जाएगा. आप उसकी मदद ले सकते हैं. लेकिन अगर बच्चा आपका ही हुआ तो? मेरे हिसाब से आपको यह सब ध्यान से हैंडल करना चाहिए.'


यह भी पढ़ें: इस तरह के कपड़े पहने वाली महिलाएं देती हैं जीवनसाथी को धोखा, सर्वे में खुलासा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.