नई दिल्ली: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद देश के 2,400 से ज्यादा शीर्ष वकीलों के आधिकारिक 'टाइटल' बदल गए हैं. इन वकीलों के नाम के आगे 'क्वींस काउंसल' लिखा जाता है. बीबीसी के अनुसार, यह सम्मान देने की व्यवस्था महारानी एलिजाबेथ प्रथम ने की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रिटेन में होने वाले हैं कई बड़े बदलाव
जैसे ही पूर्व प्रिंस ऑफ वेल्स, राजा चार्ल्स तृतीय बने वैसे ही उक्त सभी वकील 'किंग्स काउंसल' हो गए. यह ब्रिटेन में होने वाले कई प्रतीकात्मक बदलावों में से एक है.


इंग्लैंड और वेल्स के सभी बैरिस्टरों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था बार कॉउन्सिल के प्रमुख मार्क फेनहॉल्स ने कहा, 'बार ऑफ इंग्लैंड और वेल्स की जनरल कॉउन्सिल के अधिकारी, सदस्य और कर्मचारी तथा कानूनी पेशे से जुड़े अन्य लोग देश की सबसे समर्पित लोक सेविका के निधन पर शोकाकुल हैं.'


इन प्रतीकों में बदलाव देखने को मिलेगा
उन्होंने कहा, 'अपने शासनकाल के दौरान महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने उस शख्सियत की भूमिका को प्रतीकात्मक ढंग से बखूबी निभाया जिसके नाम से न्याय प्रणाली काम करती है.' टेलीग्राफ की खबर के अनुसार, राजा चार्ल्स तृतीय के शासन की शुरुआत होने के साथ ही, राष्ट्रगान से लेकर मुद्रा तक, महारानी के नाम से चलने वाले प्रतीकों में बदलाव देखने को मिलेगा.


खबर में कहा गया कि बैंक नोट, सिक्कों, पोस्ट बॉक्स, डाक टिकटों आदि पर पहले महारानी का चित्र होता था जिसे बदलकर अब राजा चार्ल्स तृतीय की तस्वीर लगाई जाएगी. इस प्रक्रिया में कई साल लग सकते हैं.


राजा चार्ल्स को अब नहीं पड़ेगी पासपोर्ट की जरूरत
ब्रिटेन के राष्ट्रगान में 'गॉड सेव द क्वीन' के स्थान पर 'गॉड सेव द किंग' किया जाएगा. राजा चार्ल्स को अब पासपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी और उनके नाम से ब्रिटेन के लोगों के पासपोर्ट जारी किये जाएंगे. राजा चार्ल्स को अब अपने व्यक्तिगत ध्वज का भी चयन करना होगा.


महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 1960 में अपना ध्वज चुना था जिसमें स्वर्णिम अंग्रेजी के अक्षर 'ई' के साथ मुकुट और गुलाब आदि बने थे. वह राष्ट्रमंडल देशों में दौरे के दौरान इसका इस्तेमाल करती थीं. इसके अलावा जिस वाहन या भवन में महारानी होती थीं उसके ऊपर उनका ध्वज होता था. महारानी के अलावा उनके ध्वज का उपयोग कोई और नहीं कर सकता था.


इसे भी पढ़ें- एलिजाबेथ की जिंदगी के हर साल के लिए एक बार दागी जाएगी तोप, होंगे 96 धमाके



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.