तुर्की या इजरायल में से किसकी आर्मी पावरफुल, युद्ध हुआ तो कौन पड़ सकता है कमजोर?
सीरिया की राजधानी दमिश्क में तुर्की समर्थित HTS विद्रोहियों के कब्जे के बाद क्षेत्र में तुर्की की सैन्य उपस्थिति कई गुना बढ़ गई है. तुर्की सेना और उनके सहयोगी समूह सीरिया में कुर्दों को निशाना बना रहे हैं. वहीं सीरिया में तुर्की की बढ़ती मौजूदगी ने इजरायल को अलर्ट मोड पर ला दिया है.
नई दिल्लीः सीरिया की राजधानी दमिश्क में तुर्की समर्थित HTS विद्रोहियों के कब्जे के बाद क्षेत्र में तुर्की की सैन्य उपस्थिति कई गुना बढ़ गई है. तुर्की सेना और उनके सहयोगी समूह सीरिया में कुर्दों को निशाना बना रहे हैं. वहीं सीरिया में तुर्की की बढ़ती मौजूदगी ने इजरायल को अलर्ट मोड पर ला दिया है. इस बीच इजरायली सरकार की एक कमिटी ने कहा है कि देश को संभावित युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए. यही नहीं कमिटी ने चेताते हुए कहा कि तुर्की की महत्वाकांक्षाएं क्षेत्र में तनाव बढ़ाएंगी.
किस देश की सैन्य शक्ति ज्यादा
दोनों देशों में तनावपूर्ण हालात के बीच इनकी सैन्य शक्ति कितनी है, जानिए? इजरायल और तुर्की की सैन्य शक्ति की तुलना की जाए तो इजरायल के कुल सैनिकों की संख्या 1.70 लाख है, जबकि तुर्की के सैनिकों की संख्या करीब दोगुनी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तुर्की के पास 3.55 लाख सैनिक हैं. हालांकि रिजर्व सैनिकों के मामले में इजरायल आगे है. इजरायल के पास 4.65 लाख रिजर्व सैनिक हैं जबकि तुर्की के पास रिजर्व सैनिकों की संख्या 3.78 लाख है.
रक्षा बजट किस देश का अधिक है
रक्षा बजट की तुलना करें तो साल 2024 में तुर्की का रक्षा बजट 40 अरब डॉलर था. वहीं इजरायल का रक्षा बजट 30.5 अरब डॉलर है. टैंकों के मामले में भी तुर्की आगे है. तुर्की के पास 2231 टैंक हैं जबकि इजरायल के पास 1370 टैंक हैं. आर्म्ड व्हीकल भी तुर्की के पास ही ज्यादा है. तुर्की के पास 55,104 आर्म्ड व्हीकल हैं जबकि इजरायल के पास 43,407 हैं.
इसी तरह तुर्की के पास 1038 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी हैं जबकि इजरायल के पास 650 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी हैं. इजरायल के पास 612 विमान हैं. वहीं तुर्की के पास 1069 विमान हैं. रॉकेट लॉन्चर की बात करें तो तुर्की के पास 286 और इजरायल के पास 150 है.
हथियार तुर्की इजरायल
लड़ाकू विमान 205 280
ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट 83 12
एरियल रिफ्यूलर विमान 7 14
हेलीकॉप्टर 502 146
नेवल फ्लीट स्ट्रेंथ 186 67
पनडुब्बियां 12 5
कॉर्वेट 9 7
फ्रिगेट 16 नहीं है
यह भी पढ़िएः पुतिन से मिलने की तैयारी में जुटे ट्रंप, रोक पाएंगे रूस-यूक्रेन युद्ध?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.