नई दिल्लीः  भारत में अपहरण और बलात्कार के दोषी बाबा नित्यानंद इस वक्त देश से फरार है. हालांकि, उसने कथित तौर पर अपना एक नया देश बना लिया है, जिसका नाम उसने कैलासा रखा है. अब इस नए देश को लेकर एक नई बात सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नित्यानंद लोगों को इस देश की नागरिकता दे रहा है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर प्रचार भी जोर-शोर से किया जा रहा है.ट्विटर पर पोस्ट शेयर करके लोगों से नागरिकता लेने की अपील की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर हो रही ये अपील
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि अगर आप हिंदू धर्म का पालन करते हैं और हिंदू विचारधारा वाले ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो फ्री में कैलासा की ई-नागरिकता ले सकते हैं. इसमें कहा गया है कि इससे आप एक यूनिवर्सल हिंदू फैमिली का हिस्सा बन सकते हैं. कैलासा नाम के अकाउंट से नागरिकता को लेकर कई ट्वीट्स किए गए हैं.


इस प्रोसेस को करना होगा फॉलो
ट्वीट में जो gov.koogle.sk/sign-up/ नाम से लिंक दिया गया है, उस पर क्लिक करने के बाद यूनाइडेट स्टेट्स ऑफ कैलासा द फर्स्ट हिंदू नेशन नाम का एक पेज खुलकर सामने आता है. जब इस पेज पर स्क्रॉल डाउन करेंगे तो नाम, ईमेल, एड्रेस, सिटी, स्टेट, पोस्टल कोड, देश, प्रोफेशन और फोन नंबर जैसे कॉलम दिए गए हैं जिन्हें फिल करना होगा. 


इन सभी जानिकारियों को पेज पर मांगा जा रहा है. कैलासा के पेज पर दावा किया जा रहा है कि इस तरह से वहां की नागरिकता ली जा सकती है. हालांकि, इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है कि इस प्रोसेस को फॉलो करने के बाद वहां की नागरिकता मिल जाएगी. सिटिजनशिप लेने के बाद कैलासा कैसे पहुंचा जा सकता है, इसको लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं है.


कहां है कैलासा?
मीडिया में छपी कई खबरों के मुताबिक, नित्यानंद ने इक्वाडोर के तट के पास एक आइलैंड खरीदा है. इसी जगह वह कैलासा स्थापित करने का दावा करता है. सोशल मीडिया के अलावा किसी अन्य जगह पर इस कथित देश का कोई अता-पता नहीं है.


अब जान लीजिए कौन है नित्यानंद
नित्यानंद का जन्म 1 जनवरी 1978 को तमिलनाडु में हुआ था. बताते हैं कि 12 साल की उम्र से ही उसने रामकृष्ण मठ में शिक्षा लेना शुरू कर दिया था. 1 जनवरी 2003 को नित्यानंद ने अपना पहला आश्रम बेंगलुरु के पास बिदादी में खोला. 2010 में नित्यानंद पर धोखाधड़ी और अश्लीलता का मामला दर्ज किया गया. साल 2012 में नित्यानंद पर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ. इसके बाद नवंबर 2019 में फिर से उस पर दो लड़कियों के अपहरण और उन्हें बंदी बनाने का मामला दर्ज हुआ.


ये भी पढ़ेंः भारत में नशीले पदार्थों की सप्लाई क्यों बढ़ा रहा है पाकिस्तान, नापाक मंसूबे का हुआ खुलासा 


2019 में देश छोड़कर हुआ फरार नित्यानंद 2010 में उस समय पहली बार विवादों में आया था, जब उसका एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में नित्यानंद को एक तमिल अभिनेत्री के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखा गया था. नित्यानंद पर तमिलनाडु के एक दंपति ने आरोप लगाए था कि उसने उनके बच्चों को गैरकानूनी रूप से कब्जे में ले लिया है. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.