किम जोंग उन का नया घातक हथियार, नए टैक्टिकल गाइडेड वेपन का किया परीक्षण, जानें इसकी ताकत
आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) ने बताया कि किम जोंग उन ने इस परीक्षण की निगरानी की. एजेंसी ने कहा कि यह परीक्षण देश की सामरिक परमाणु शक्ति के प्रभावी संचालन और लंबी दूरी वाली तोपों की मारक क्षमता को मजबूत करेगा. ऐसा प्रतीत होता है कि जिस हथियार का परीक्षण किया गया है, वह अस्त्र हथियार ले जाने में सक्षम है.
सियोल (दक्षिण कोरिया): उत्तर कोरिया ने रविवार को एक नए सामरिक निर्देशित हथियार का सफल परीक्षण करने की घोषणा की. उत्तर कोरिया ने हाल ही में अपने दिवंगत संस्थापक किम इल सुंग की जयंती मनाई थी, लेकिन इस दौरान अपेक्षित सैन्य परेड नहीं की गई थी. अमूमन उत्तर कोरिया नई निर्मित मिसाइलों की विशाल सैन्य परेड के साथ सुंग की जयंती मनाता है.
क्या हैं इस हथियार की खूबियां
बयान के मुताबिक, यह गाइडेड वेपन ने चार मैक (4940 किलोमीटर प्रति घंटे) की अधिकतम गति पकड़ी थी और पृथ्वी से 25 किलोमीटर ऊंचाई तक गया. वहीं इसने लगभग 110 किलोमीटर की यात्रा तय की. बता दें कि पिछले महीने ही उत्तर कोरिया ने अब तक की सबसे अधिक दूरी तक मार करने वाली बैलेस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया था. ऐसे में नया टेस्ट जाहिर तौर पर परमाणु हथियारों की रेस को तेज करने वाला कदम है.
रविवार को जिस हथियार का परीक्षण किया गया, वह परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम उत्तर कोरिया की केएन-23 मिसाइल का एक छोटा, हल्का संस्करण है. अन्य पर्यवेक्षकों का कहना है कि यह संभवत: एक नई मिसाइल है जो केएन-23 और एक अन्य छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल केएन-24 की तकनीकी विशेषताओं का संगम है.
लंबी दूरी वाली तोपों की मारक क्षमता को मजबूत करेगा टेस्ट
आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) ने बताया कि किम जोंग उन ने इस परीक्षण की निगरानी की. एजेंसी ने कहा कि यह परीक्षण देश की सामरिक परमाणु शक्ति के प्रभावी संचालन और लंबी दूरी वाली तोपों की मारक क्षमता को मजबूत करेगा. ऐसा प्रतीत होता है कि जिस हथियार का परीक्षण किया गया है, वह अस्त्र हथियार ले जाने में सक्षम है. हालांकि, केसीएनए ने इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी, न ही यह बताया कि प्रक्षेपण कब और कहां हुआ.
और टेस्ट की आशंका
यह नया परीक्षण जयंती के तुरंत बाद उत्तर कोरिया द्वारा किए जा रहे परीक्षणों का हिस्सा है. ऐसी आशंका है कि उत्तर कोरिया जल्द ही अपने हथियारों के परीक्षण को तेज करेगा, जिसमें परमाणु परीक्षण भी शामिल हो सकता है. इसका मकसद देश के परमाणु शस्त्रागार को विस्तार देना और ठप पड़ी कूटनीति के बीच उसके प्रतिद्वंदियों पर दबाव बढ़ाना है.
दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ’ ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि उन्हें उत्तर कोरिया के पूर्वी तटीय शहर हमहुंग से शनिवार शाम दो प्रक्षेप्यों के परीक्षण की जानकारी मिली है. इसमें कहा गया है कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका के खुफिया प्राधिकारी ताजा परीक्षणों से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जुटा रहे हैं. इन परीक्षणों पर चर्चा के लिए दक्षिण कोरिया के सैन्य अधिकारियों ने अलग से एक आपात बैठक की. उत्तर कोरिया ने इस साल कई हथियारों का परीक्षण किया है. उसने साल 2017 के बाद से अपने पहले अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण को भी अंजाम दिया है.
ये भी पढ़िए- हल्दीराम के जिस पैकेट पर लिखी भाषा को लेकर हुआ था बवाल, वो उर्दू नहीं कुछ और थी...
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.