COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई दिल्ली. इस बीमारी का कोरोना से कोई लेना देना नहीं है सिवाए इसके कि ये कोरोना की तरह ही जानलेवा है. दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के बाद अब फ़ैल रही इस रहस्यमयी बीमारी में पहले नाक-मुंह से खून निकलता है फिर व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है.



 


विचित्र लक्षण हैं इस बीमारी के 


यह बीमारी भी किसी वायरस के कारण फ़ैल रही है जो अब तक कोरोना की तरह अज्ञात है. एक तरफ तो दुनिया में लोग कोरोना से डरे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ अफ़्रीकी देश इथियोपिया में एक रहस्यमयी बीमारी लोगों की जान ले रही है. इस बीमारी की शुरुआत लोगों के मुँह- नाक से खून निकल कर होती है जिसके बाद पीड़ित की आँखें पीली हो जाती हैं. फिर कुछ समय बाद उसकी मृत्यु हो जाती है. 


पंद्रह लोगों की हो गई मौत 


स्थानीय मीडिया से मिली  जानकारी के मुताबिक़ इस बीमारी को फैले अभी कुछ ही दिन हुए हैं और इस दौरान इसने कुल पंद्रह लोगों की जान ले ली है. इस विचित्र बीमारी का प्रकोप इथियोपिया के सोमाली क्षेत्र में फ़ैल रहा है जिससे अब तक 15 लोगों के मरने की बात कही जा रही है. 



 


केमिकल का हो सकता है नतीजा 


एक समाचार पत्र के अनुसार यहां रहने वाले लोग इन मौतों को और इस बीमारी को यहां चल रही चीनी तेल ड्रिलिंग से जोड़ रहे हैं. इनका कहना है कि इस ड्रिलिंग से निकल रहा टॉक्सिक वेस्ट ही लोगों की मौत का जिम्मेदार है. जैसा देखा गया उसके अनुसार इस बीमारी का प्रभाव सबसे ज्यादा सोमाली स्थित एक गैस परियोजना के पास के गांवों में देखा गया है.


ये भी पढ़ें. तालिबान आया अपने रंग में, कर दिए 33 हमले, समझौता खटाई में