नई दिल्ली.  रूस पर कोरोना ने हमला तो काफी पहले कर दिया था लेकिन अब जो हमला उस पर हो रहा है वो ज्यादा घातक नज़र आ रहा है.  इसमें चिंताजनक स्थिति ये है कि रूस में कोरोना संक्रमण का पैटर्न बदला हुआ दिखाई दे रहा है जो कि इस देश की जनता के जीवन का भारी नुकसान कर सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


चौंकाने वाला है रूस में संक्रमण का पैटर्न 


वैज्ञानिक इसे रूस पर कोरोना का सबसे बड़ा हमला बता रहे हैं. उन्हें अब हैरान कर रहा है कोरोना संक्रमण का बदलता हुआ पैटर्न. कोरोना वायरस ने चीन, अमेरिका, स्पेन, इटली जैसे देशों को तहस नहस करने के बाद अब रूस को अपना निशाना बना रहा है. इसने रूस में जो पैटर्न अब दिखाया है वो बुरी तरह से डरावना नज़र आ रहा है. इस देश में बीते रविवार को अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. 


ये तो अब तक का कोरोना कीर्तिमान है 


बीते रविवार अर्थात 3 मई को एक दिन में ही रूस में 10633 कोरोना वायरस संक्रमण के नए मरीज देखे गए हैं. यह रूस में कोरोना मरीजों की बढ़ती हुई संख्या का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. एक दिन में अब तक दुनिया में इतने मरीज कहीं नहीं देखे गए हैं. इसके बाद अब रूस में संक्रमण के कुल लगभग सत्रह हज़ार कोरोना मरीज हो गए हैं और दुनिया में कोरोना महामारी का शिकार सातवां बड़ा देश बन गया है रूस.



 


मॉस्को की हालत सबसे ज्यादा खराब है 


मास्को रूस के लिए कोरोना का न्यूयॉर्क बना हुआ. रूस की राजधानी मॉस्को की स्थिति बहुत दयनीय है. मॉस्को में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज हैं और हर दिन डेढ़ हज़ार से ज्यादा लोग यहां अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं. अब तक रूस में कुल डेढ़ हज़ार के आसपास लोगों की संक्रमण से जान जा चुकी है. वैसे एक सच ये भी है अमेरिका, स्पेन, इटली जैसे देशों से आंकड़ों का मुकाबला करें  रूस में संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बहुत कम है. लेकिन रविवार को ही रूस में 58 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है.  


ये भी पढ़ें. अब मिल गई कोरोना की एंटीबॉडी, शरीर में नहीं फ़ैल पायेगा वायरस