नई दिल्ली: चीन से निकलने के बाद कोरोना वायरस ने पश्चिमी देशों में अपना अड्डा बना लिया है. इसके शिकारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आईए आपको बताते हैं अमेरिका और यूरोप का हाल 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका में एक लाख मौतों की आशंका
अमेरिका में अब तक ढाई हजार लोगों की मौत हो चुकी है. न्यूयार्क और वाशिंगटन जैसे बड़े शहरों में मौत का आंकड़ा ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है. इसी बीच एक टॉप हेल्थ ऑफिसर ने अमेरिका के लोगों की नींद उड़ा दी है.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शन डिजीज के डायरेक्टर डॉ. एंथनी फौसी का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में अमेरिका में लाखों लोग कोरोना की चपेट में आ जाएंगे. ऐसे में कोरोना वायरस अमेरिका में एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत की वजह बन सकता है. 



अब राष्ट्रपति ट्रंप समेत पूरा अमेरिका एक लाख लोगों की मौत की आशंका से डरा हुआ है.



जर्मनी में बढ़ रहा है आंकड़ा
यूरोप के बड़े देश जर्मनी में भी मौत का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. यहां अब तक 500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. हालात उस वक्त और भी नाजुक हो गए जब यहां के एक राज्य हेसे के वित्त मंत्री थॉमस शाएफर ने खुदकुशी कर ली. 
बताया जा रहा है कि थॉमस शाएफर कोरोना से हुए जर्मनी के आर्थिक नुकसान की भरपाई को लेकर परेशान चल रहे थे.



मतलब साफ है कि जर्मनी जैसा ताकतवर देश भी कोरोना के सामने हार मान चुका है.



ब्रिटेन में पीएम के शिकार बनने के बाद बिगड़ते जा रहे हैं हालात
ब्रिटेन के पीएम बॉरिस जॉनसन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यहां हालात दिनोंदिन और भी बिगड़ते जा रहे हैं. बोरिस जॉनसन ने देश के हर घर में भेजे जा रहे पत्र में आने वाले संकट को लेकर जनता को आगाह किया है.


 उन्‍होंने कहा कि इससे पहले कि स्थिति बेहतर हो, हालात और भी ज्यादा बिगड़ सकते हैं. अगर जरूरत पड़ी तो कड़े प्रतिबंध भी लगाए जा सकते हैं. 


ब्रिटेन में अब तक कोरोना के संक्रमण की वजह से 1200 से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं. जबकि बीस हजार से ज्यादा लोगों का इलाज अभी भी अलग-अलग अस्पताल में चल रहा है.


स्पेन बना कोरोना का अड्डा
अकेले स्पेन में ही बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 838 लोगों की मौत हो गई है. जो एक दिन में सबसे ज्यादा मौत का रिकॉर्ड है. इससे पहले स्पेन में शुक्रवार को 24 घंटे में 769 लोगों की मौत हुई थी. स्पेन में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 73 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मरने वालों की संख्या करीब 6 हजार हो गई है.



कोरोना वायरस ने एक राजकुमारी की जान ले ली. ये राजकुमारी स्पेन की थी. दुनिया में किसी रॉयल फैमिली में कोरोना से ये पहली मौत है.


इटली में चल रहा है मौत का तांडव
स्पेन से ज्यादा इटली में हालात खराब हैं. कोरोना से मरने वाले लोगों की लिस्ट में में इटली सबसे ऊपर है. इटली में शनिवार को 889 और लोगों की मौत हो जाने से देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हज़ार 500 के पार पहुंच गया, जबकि रविवार को मौत का आंकड़ा 700 से ऊपर ही रहा.



इटली में 1 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हैं.