नई दिल्ली: Pakistan Air strike on Afghanistan: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर दी है. मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात में हुई एयर स्ट्राइक में 15 लोगों के मारे जाने की खबर है. अफगानिस्तानी अधिकारियों का दावा है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. तालिबानी सरकार के रक्षा मंत्रालय ने इसका बदला लेने की कसम खाई है. चलिए, जानते हैं कि दोनों देशों के बीच ये तनातनी क्यों पैदा हुई है?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाक के फाइटर जेट्स ने की बमबारी
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में एयर स्ट्राइक की है. यहां पर कई गांवों को निशाना बनाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाक के फाइटर जेट्स ने अफगानिस्तान में बमबारी की थी. हालांकि, पाकिस्तान के अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है. हालांकि, पाक की इस हरकत के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता नजर आ रहा है.


तालिबान बोला- जवाब जरूर देंगे
पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले पर तालिबान ने प्रतिशोध लेने की बात कही है. तालिबानी रक्षा मंत्रालय ने बरमाल जवाबी कार्रवाई करने की धमकी दी है. तालिबान ने बयान जारी करते हुए कहा- अफगानिस्तान को खुद की जमीन और संप्रभुता की रक्षा करने का पूरा अधिकार है. हम इस कायरतापूर्ण हमले का जवाब जरूर देंगे. बमबारी में महिलाओं और बच्चों समेत आम नागरिकों को टारगेट किया गया है. यह अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है.


पाक ने क्यों की एयर स्ट्राइक 
खामा प्रेस की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि बीते एक साल में पाकिस्तानी तालिबान या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर कई हमले किए हैं. पाक ने आरोप लगाया है था कि अफगान तालिबान पर हमला करने वाले आतंकवादियों को शरण दे रहा है. हालांकि, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के इन आरोपों को खारिज किया था. अब पाक ने अफगानिस्तान पर हमला कर दिया


TTP ने सैनिकों और पुलिसकर्मियों की हत्या की
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में 2021 में तालिबान की वापसी हुई. तभी से पाकिस्तानी तालिबान (TTP) भी मजबूत हुआ. TTP ने नवंबर 2022 में पाकिस्तान के साथ सीजफायर समझौते को अपनी तरफ से खत्म कर दिया था. TTP ने पाकिस्तान के कई सैनिकों और पुलिसकर्मियों की हत्या की, कई हमलों को अंजाम दिया.


ये भी पढ़ें- Russia-North Korea Alliance: मर रहे सैनिक, तब भी क्यों और सैनिकों को यूक्रेन से युद्ध करने रूस भेज रहा उत्तर कोरिया? क्या कोई बड़ी योजना?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.